Rajasthan Free Mobile Yojana 2023 Kab Milega ,फ्री मोबाइल योजन 2023 , मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना 2023, फ्री मोबाइल योजना 40 लाख महिलाओ की list जारी , राजस्थान फ्री फ्री मोबाइल योजना शुरू , 40 लाख महिलाओ को सबसे पहेले मोबाइल दिया जायेगा Mukhyamantri Digital Seva Yojana 2023 Rajasthan , free mobile yojna rajasthan 2023, free mobile 2023, अशोक गहलोत फ्री मोबाइल फोन योजना , फ्री स्मार्टफोन योजना राजस्थान , राजस्थान सरकारी योजना 2023 ,Rajasthan Free Mobile Yojana 2023 Kab Milega, Rajasthan Free Mobile Yojana 2023 List me Name Kaise Check Kare

Rajasthan Free Mobile Yojana 2023 List me Name Kaise Check Kare

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने 2022 में घोषणा की थी की वो राजस्थान की सभी महिलाओ को फ्री में स्मार्ट फोन देने जा रही है उसके बाद लम्बे समय तक योजना में काम नही हुवा लेकिन अब सरकार ने ऐलान कर दिया की अब राजस्थान में यह स्मार्टफोन अगस्त में मिलेंगे राजस्थान की महिलाओ को स्मार्ट फोन देंगे अब राजस्थान की महिलाओ का इन्तजार खत्म होने जा रहा है सरकार ने एक ऐलान और किया की शुरू के फेस में केवेल 40 लाख महिलाओ को ही सरकार स्मार्ट फोन देगी अब कौनसी महिलाओ को सबसे पहेले मिलेगा उसके बारे में सबसे पहेले जान लेते है

100 महिलाओ से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फोन पर करेंगे बात

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मोबाइल फोन देने के बाद 100 महिलाओ से बात करेंगे जो मोबाइल फोन मिला उसी फोन से उन महिलाओ से बात करेंगे

कब से मिलेगा स्मार्ट फोन ( Rajasthan Free Mobile Yojana 2023 Kab Milega )

सरकार 10 अगस्त 2023 से कैंप लगाकर स्मार्टफोन बांटने का काम शुरू करेगी।

( Rajasthan Free Mobile Yojana 2023 Kab Milega ) राजस्थान में फ्री स्मार्टफोन 25 जुलाई 2023 से नही मिलेगा सरकार ने अब नई घोषणा कर दी है अब राजस्थान में यह स्मार्टफोन अगस्त में मिलेंगे लेकिन मोबाइल 3 फेस में मिलेगा 1 फेस 10 अगस्त से शुरू होगा जिसमे 40 लाख महिलाओ को सबसे पहेले स्मार्ट फोन मिलेगा उसके बाद कुछ और महिलाओ को 2 फेस में मिलेगा उसके बाद 3 फेस में बाकि बची हुई महिलाओ को स्मार्टफोन मिलेंगे और राजस्थान में कुल 1.40 करोड़ महिलाओ को सरकार यह समरत फोन देने जा रही है 2 फेस भी जल्द ही सरकार शुरू कर सकती है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है और 3 फेस सायद चुनाव के बाद चालू हो सकता है राजस्थान में जनवरी 2024 में चुनाव होने वाले है उसे कुछ महीने पहेले आचार सहिता लग जाएगी ऐसे में कुछ महिलाओ को चुनाव के बाद ही स्मार्ट फोन मिलेगा

क्या मोबाइल केम्प लगेंगे ( Mobile Camp Rajasthan )

दोस्तों राजस्थान में हाल ही में महंगाई राहत केम्प लगे थे जिसमे सरकार ने 10 योजनाओ में आवेदन लिए थे महंगाई राहत केम्प के सफल आयोजन के बाद अब सरकार मोबाइल फोन के लिए भी मोबाइल केम्प लगाएगी इसे सरकार का भी काफी अच्छा प्रचार हो जायेगा योजना ज्यादा लोगो तक जाएगी सरकार हर पंचायत में मोबाइल केम्प लगा सकती है जिन महिलाओ को का नाम list में आएगा 1 फेस में उन महिलाओ को केम्प में बुलाया जायेगा और उने केम्प में ही मोबाइल दिया जायेगा केम्प में कई सारी कम्पनी के मोबाइल रहेंगे महिला मनचाहे कम्पनी का मोबाइल ले सकती है

कैसे मिलेगा मोबाइल फोन – मोबाइल फोन लेने के लिए सबसे पहेले तो आपका नाम list में होना चाहिए उसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट के साथ केम्प में आना होगा वहा पर आपका वेरिफिकेशन होगा उसके बाद आप वहा रखे मोबाइल मे से कौनसा भी मोबाइल सेलेक्ट कर सकते है मोबाइल फोन लेने के बाद आपको मोबाइल का पेमेंट करना होगा करने के बाद आपकी सिम भी एक्टिव हो जाएगी सिम एक्टिव होने के बाद आपके खाते में सरकार की तरफ से मोबाइल के पैसे ट्रासफर कर दिए जायेंगे

सरकार कितने रूपये देंगी मोबाइल के लिए ( Rajasthan Free Mobile Yojana 2023 )

  • सरकार मोबाइल के लिए 6125 रूपये देगी – इस पैसे से आप मोबाइल केम्प में आपको मोबाइल लेना है
  • 675 रूपये रिचार्ज के मिलेंगे – सरकार आपको 9 महीनों का रिचार्ज फ्री मिलेगा इसके लिए सरकार 675 रूपये मिलेंगे

मोबाइल केम्प में कौन कौन से डॉक्यूमेंट लेकर जाना है

दोस्तों राजस्थान में मोबाइल लेने के लिए मोबाइल केम्प का आयोजन हो सकता है अब आप मोबाइल केम्प में जाते है तो आपको साथ में कौन कौनसे डाक्यूमेंट्स साथ में लेकर जाना है उसकी list भी जान लो

जन-आधार कार्ड – सबसे जरुर आपको केम्प में जन-आधार कार्ड लेकर जाना ही होगा इसी के आधार पपर आपको मोबाइल मिलेगा जन-आधार कार्ड में जिस महिला का नाम होगा उसी महिला को मोबाइल मिलेगा उसके परिवार को नही दिया जायेगा महिला मुखिया उस समय मोजूद होनी चाहिए

आधार कार्ड – मोबाइल केम्प में आधार कार्ड आपको लेकर जाना पड़ेगा मोबाइल के साथ आपको सिम भी सरकार की तरफ से दी जाएगी सिम लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए आधार कार्ड भी महिला मुखिया का ही होना चहिये उसके नाम पर ही सिम दी जाएगी

राशन कार्ड – आपको केम्प में राशन कार्ड भी लेकर जाना पड़ेगा

चिरंजीवी कार्ड – मोबाइल लेने के लिए आपके पास आपका चिरंजीव कार्ड भी होना चाहिए चिरंजीव कार्ड सबके पास होगा उसे साथ में लेकर जाना पड़ेगा

  • जन-धर कार्ड
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • चिरंजीवी कार्ड

40 लाख महिलाओं की list ( Rajasthan Free Mobile Yojana 2023 )

40 लाख महिलाओ की list जारी हो गई है आप इस लिंक से चेक कर सकते हो

https://jansoochna.rajasthan.gov.in/CMS/CheckCMDigitalYojana

इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना में नाम चेक करने की प्रक्रिया

उसके बाद उपर की लाइन में आपको Whats new – इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता जाँचे लिखा मिलेगा उसपे क्लिक करना होगा

उसके बाद आपको अपना जन – आधार कार्ड डालने के बॉक्स मिलेगा

उसमे जन आधार कार्ड नंबर आपको डालना होगा

उसके बाद आपको सेलेक्ट करना होगा की महिला विधवा है या student है जो भी हो आपको सेलेक्ट करना है

उसके बाद आपको submit पर क्लिक कर देना है

उसके बाद आपको महिला का नाम शो होगा उसे सेलेक्ट करना होगा

उसके बाद आपके सामने आ जायेगा की आप अभी इस योजना में पात्र है की नही

अब राजस्थान में यह स्मार्टफोन अगस्त में मिलेंगे 40 लाख महिलाओ को मोबाइल फोन देने जा रही है कुल 1.40 करोड़ महिलाओ को फ्री मोबाइल देना है 1 फेस में 40 लाख महिलो में से किन किन महिलाओ को सबसे पहेले स्मार्ट फोन दिया जायेगा इसको लेकर सरकार ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है और 40 लाख का आकड़ा भी बढ़ सकता है एक मंत्री ने कहा की हमे चाहते की 1 फेस में 50 लाख महिलाओ को स्मार्ट फोन मिले यानी की 1 फेस में ज्यादा महिलाओ को भी स्मार्ट फोन मिल सकता है राजस्थान के सभी जिलो की list सरकार ने मांगी है

अशोक गहलोत ने भाषण में कहा की सबसे पहेले उन महिलाओ को स्मार्टफोन दिया जायेगा जो विधवा है उसके बाद उन महिलो को दिया जायेगा जो एकल रहेती है यानी की बिना पति के या पिता के उसके बाद जरूरत मंद परिवारों को दिया जायेगा और उसके बाद भी 40 लाख नही होते तो दूसरी महिलाओ को दिया जायेगा

सबसे पहेले किनको मिलेगा स्मार्ट फोन

पहेली लिस्ट में इन महिलाओ को मौका मिलेगा

इस नियम से आएगा नाम

  • इसमें 9वीं या उससे ऊपर की कक्षा में पढ़ने वाली बालिकाओं, कॉलेज स्टूडेंट्स,
  • विधवा या अकेली रहने वाली नारी
  • और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी में 50 दिन
  • और मनरेगा में 100 दिन का काम पूरा करने वाले परिवार की महिला मुखिया को प्राथमिकता दी जाएगी।

विधवा महिलाओ को – अगस्त में मिलने वाले फ्री स्मार्टफोन में सबसे उपर उन महिलाओ का नाम आएगा वो विधवा है राजस्थान के सभी जिलो से उन महिलाओ कि list तैयार की जा रही है जो विधवा है उन महिलाओ को मिलेगा सबसे पहेले उनका हक़ होगा

एकल महिला – विधवा महिलाओ का नाम आने के बाद सरकार उन महिलाओ के नाम रखेगी जो अकेली रहेती है ना तो परिवार के साथ रहेती ना ही पति के साथ ऐसी भी कई सारी महिलाये है उन उनकी भी सरकार list तैयार कर रही है

जरुरत मंद परिवार – तीसरे नंबर पर उन महिलाओ का नाम आएगा जो ऐसे परिवारों से आती है जो गरीब है या उसको जरूरत है जेसे बीपीएल वाले परिवार हो गये या एनी सरकारी योजनाए के तहत जो परिवार आते है उनको सबसे पहेले दिया जायेगा

उसके बाद अन्य – इन सब का नाम आने के बाद फिन उन महिलाओ का नाम आएगा जो सामान्य परिवार से आती है

1 फेस में 40 लाख महिलाओ को ही मोबाइल दिया जायेगा उसके बाद 2 फेस में कुछ और महिलाओ को दिया जायेगा फिर 3 फेस में बची हुई सभी महिलाओ को दिया जायेगा

अभी तक सरकार ने list जारी नही की है की कौनसे जिले में सबसे पहेले उन महिलाओ को दिया जायेगा उसकी जल्द ही सरकार उन महिलाओ की list जारी करने वाली है 25 जुलाई से पहेले उन महिलाओ की list जारी कर दी जाएगी जिन महिलाओ को सरकार स्मार्ट फोन देगी

-सरकार के स्तर पर सभी कलेक्टर से पहली फेज की 40 लाख महिलाओं की बैंक अकाउंट के साथ सूची मंगा ली गई है।

कैसा मोबाइल मिलेगा ( Rajasthan Free Mobile Yojana 2023 )

NO.TypeSmartfon
1 .SIMDual Sim
2.Display Size5.5 Inch
3.Internal Storage32 GB
4.RAM3 GB
5.Network Type4G , 5G
5.Battery Capacity5000 MAh
6.Primary Camera13MP
7.Secondary Camera5MP Front Camera
8.Mobile Price6125 Rs

मोबाइल मिलने की पूरी प्रक्रिया ( Rajasthan Free Mobile Yojana 2023 )

  • Step 1 – जिन लाभार्थियों को पहले फेज में मोबाइल बांटे जाएंगे, उनको जनआधार में रजिस्टर्ड मोबाइल फोन पर मैसेज भेजा जाएगा।
  • Step 2 – शिविर नगर पालिका, पंचायतों, जिला कलेक्ट्रेट ऑफिस, सरकारी स्कूलों, सरकारी कॉलेजों और अन्य सरकारी ऑफिस में लगाए जाएंगे।
  • Step 3 – शिविर में पहुंचने पर सबसे पहले लाभार्थी की जनआधार के जरिए केवाईसी की जाएगी।
  • Step 4 – केवाईसी पूरी होने के बाद लाभार्थी के मोबाइल नंबर पर ई-वॉलेट नहीं है तो उसे इन्स्टॉल करके उसे बैंक खाते से लिंक किया जाएगा।
  • Step 5 – शिविर में लगे मोबाइल कंपनियों के काउंटर पर हैंड सेट दिखाए जाएंगे।
  • Step 6 – हैंड सेट पसंद आने के बाद खरीद की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और लाभार्थी के ई-वॉलेट में मौके से ही राशि ट्रांसफर की जाएगी।
  • Step 7 – राशि ट्रांसफर होने के बाद लाभार्थी कंपनी को भुगतान करके मोबाइल सेट और सिम कार्ड ले सकेगा।

मोबाइल के साथ और क्या लाभ मिलेगा

राजस्थान में गहलोत सरकार महिलाओ को फ्री में स्मार्टफोन देगी लेकिन उसके साथ भी कई और लाभ मिलेंगे

सिम – मोबाइल के साथ साथ आपको सरकार की तरफ से सिम भी फ्री दी जाएगी सिम भी आपको मोबाइल साथ ही मिलेगी वही पर एक्टिव करके दी जायगी

3 साल तक डाटा फ्री – महिलाओ को फ्री मोबाइल और सिम के साथ साथ सिम में तीन साल का डाटा भी सकरा की तरफ से फ्री रहेगा 3 साल का डाटा एक साथ नही मिलेगा लेकिन हर साल 1 अप्रैल को सिम की कम्पनी सिम में रिचार्ज करेगी 3 साल तक यह लागू रहेगा उसके बाद आपको ही करना होगा

सिम को स्लॉट एक में ही लगाना होगा दुसरे स्लॉट में आप अपनी दूसरी सिम लगा सकते लेकिन सरकार की तरफ से मिली हुई सिम को स्लॉट एक में ही लगाना होगा

सरकारी योजना के लिए लाभ – इस मोबाइल में सरकार पहेले से एक अप्प डालेगी जिसकी मदद से कोई भी महिला उस अप्प से आसानी से सरकारी योजना के बारे में जान सकेगी

कौनसी कम्पनी की मिलेगी सिम

दोस्तों मोबाइल के साथ सरकार फ्री में आपको सिम भी साथ देगी लेकिन कौनसी कम्पनी की सिम मिलेगी तो आपको बता दू की आपके पास कई सरे आप्शन होने सिम लेने के लिए जैसे – जिओ की सिम , एयरटेल की सिम , वोडाफोन की सिम , BSNL की सिम इन SIMS में से आपको एक सिम मिलेगी वो आप तय करेगे की कौनी सिम आपको लेनी है

मोबाइल के बदले मिलेंगे पैसे

राजस्थान सरकर और मोबाइल कम्पनी के बिच अभी तक रेट को लेकर बात नही बनी है और खबरे आ रही की सरकार मोबाइल के बदले महिलाओ को पैसे दे सकती है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी घोषणा की थी सरकार महिलाओ को मोबाइल के बदले पैसे भी दे सकती है आखिर क्यों पैसे देने पड़ेगे महिलाओ को क्युकी सरकार और कम्पनी के बिच रेट को लेकर अभी तक बात नही बन रही है सरकार 6000 – 6500 RS तक देने को तैयार है लेकिन मोबाइल कम्पनी 7000 तक देने पट अड्डी है अभी तक यही सुचना आ रही है अगर मोबाइल कम्पनी और सरकार के बिच रेट पर बात नही बनती है तो महिलाओ के खातो में सरकार पैसे ट्रासफर करेगी उसके बाद महिला खुद जाके फोन खरीद सकती है लेकिन अगर रेट पर बात बनती है तो महिलाओ को पैसे नही मिलेंगे

FAQ’s 

Q.- 25 जुलाई 2023 को कितनी महिलाओ को फ्री स्मार्टफोन मिलेगा

ANS. – 40 लाख महिलाओ को अगस्त में फ्री स्मार्टफोन मिलेगा

Q. – राजस्थान में किन महिलाओ को सबसे पहेले स्मार्टफोन मिलेगा

ANS. – राजस्थान में सबसे पहेले विधवा , एकल , वे जरुरत मंद महिलाओ को फ्री स्मार्टफोन मिलेगा

Q. – फ्री स्मार्टफोन योजना में 40 लाख महिलाओ की list

ANS. – फ्री मोबाइल योजना में अभी तक सरकार में महिलाओ की list नही जारी की है जल्द ही की जाएगी

Q. – राजस्थान में फ्री मोबाइल फोन कब से मिलेगा

ANS. राजस्थान में फ्री मोबाइल फोन अब राजस्थान में यह स्मार्टफोन 10 अगस्त में मिलेंगे

Q. जयपुर में कितनी महिलाओ को फ्री स्मार्टफोन मिलेगा

ANS. जयपुर में कितनी महिलाओ को फ्री मोबाइल मिलेगा इसकी जानकारी अभी तक नही आई है

Q. – Rajasthan Free Mobile Yojana 2023 Kab Milega

ANS. – अब राजस्थान में यह स्मार्टफोन 10 अगस्त में मिलेंगे

Q. – Rajasthan Free Mobile Yojana 2023 List me Name Kaise Check Kare

ANS. – अभी तक list नही जारी की गई है