राज समाचार पत्र

नरेश मीणा ने सरकार के खिलाफ शुरू किया आमरण अनशन

नरेश मीणा

जयपुर में आज बड़ा आंदोलन खड़ा हो गया। नरेश मीणा ने सरकार के खिलाफ आमरण अनशन शुरू कर दिया है। वजह है झालावाड़ स्कूल हादसा, जिसमें कई बच्चों की जान चली गई थी। हादसे के बाद से परिवार इंसाफ की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

नरेश मीणा का कहना है कि सरकार इस गंभीर मामले में चुप्पी साधे बैठी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा – “जिन बच्चों की मौत हुई है, उनके परिवार न्याय के हकदार हैं। जब तक जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं होती और पीड़ित परिवारों को इंसाफ नहीं मिलता, तब तक मेरा अनशन जारी रहेगा।”

उन्होंने सचिन पायलट और हनुमान बेनीवाल जैसे नेताओं से भी अपील की है कि वे आगे आएं और इस लड़ाई में साथ दें।

अनशन की शुरुआत के साथ ही माहौल भारी हो गया है। लोग कह रहे हैं कि अगर सरकार अब भी नहीं चेती तो आंदोलन और बड़ा रूप ले सकता है। सवाल ये है कि आखिर बच्चों की मौत के जिम्मेदार कब कटघरे में खड़े होंगे और परिवारों को कब राहत मिलेगी

Exit mobile version