राज समाचार पत्र

Rajasthan mausam: बारिश के कारण जयपुर और बीकानेर के स्कूलों में छुट्‌टी !

राजस्थान में बुधवार रात से शुरू हुआ तेज बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी है। लगातार बारिश के कारण आज जयपुर बीकानेर शहर के स्कूलों में छुट्‌टी की गई है। आज सुबह से पाली, बीकानेर, सीकर सहित कई जिलों में बरसात हो रही है। सवाई माधोपुर में तेज बारिश के कारण एक मकान ढह गया।

गुरुवार को जयपुर, सवाई माधोपुर, चूरू, हनुमानगढ़ और करौली के कई इलाकों में 4 इंच यानी 100MM से ज्यादा पानी बरसा। चूरू में अगस्त में हुई बारिश का 60 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। जयपुर में भी 12 साल में अगस्त में इतनी बारिश कभी नहीं हुई। जयपुर में गुरुवार को बारिश से 4 लोगों की जान चली गई।

वहीं, मौसम विभाग ने आज अजमेर 8 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जाारी किया। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि भारी बारिश का ये दौर 5 अगस्त तक जारी रहने की आशंका है।

पाली जिले में तेज बारिश से नदियों में उफान

पाली जिले के सोजत में तेज बारिश के बाद केलवाद नदी में पानी की आवक हुई है। नदी का वेग ज्यादा है।
कई गांवों के रास्ते बंद हो गए हैं। प्रशासन ने सावधानी बरतने की अपील की है।

दो घंटे तक रेल यातायात प्रभावित, 16 ट्रेन देरी से चलीं
तेज बारिश के कारण जयपुर जंक्शन, गांधीनगर, दुर्गापुरा समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर रेल यातायात प्रभावित हुआ। जयपुर जंक्शन व गांधीनगर स्टेशन पर पटरियां पानी में डूबी रहीं। जिससे सुबह चार बजे से सवा छह बजे तक योगनगरी-अहमदाबाद ट्रेन चंडीगढ़-अजमेर वंदेभारत, उदयपुर-खजुराहो, श्रीगंगानगर-झालावाड़ समेत कुल 16 ट्रेन डेढ़ से दो घंटे की देरी से रवाना हो सकीं। यात्रियों को आवागमन में दिक्कत हुई। उन्होंने ऑटो, कैब की बुकिंग में भी परेशानी हुई।

Exit mobile version