भजन लाल सरकार के पहले पूर्ण बजट में किसानो के लिए कई सारे ऐलान किये है किसानो के लिए क्या क्या महत्वपूर्ण घोषणा बजट में हुई उसके बारे में जानते है

किसानो को 5 – 5 लाख तक का बिमा मिलेगा


अपने पूर्ण कालिक बजट घोषणा के दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सदन में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की घोषणा की। इस योजना के तहत दुधारू गाय-भैंस के लिए 5-5 लाख रुपए का बीमा किया जाएगा। ऊंट के लिए एक लाख का बीमा होगा। इसके अलावा भेड़ बकरियों का भी बीमा किया जाएगा। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना होगा इस योजना के तहत गाय-भैंस के लिए 5-5 लाख रुपए का बीमा किया जाएगा।

ऊंट संरक्षण और विकास मिशन पर जोर


उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने ऊंट संरक्षण और विकास मिशन पर भी जोर दिया गया है। कृषि क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए एग्रो प्रोसेसिंग पॉलिसी 2024 लाया जाना प्रस्तावित है, साथ ही इस नीति के तहत श्री अन्न प्रमोशन एजेंसी की स्थापना करते हुए श्री अन्न के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे।