राज समाचार पत्र

Sona Chandi Rate Today: आज सोने-चांदी के दाम में तेजी: 73 हजार रुपए पर पहुंचा सोना, चांदी 591 रुपए चढ़कर 91,300 रुपए में बिक रही

Sona Chandi Rate Today, सोने-चांदी की कीमतों में आज यानी 8 जुलाई को तेजी है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन वेबसाइट के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 270 रुपए बढ़कर 72,910 रुपए पर पहुंच गया है। कल इसके दाम 72,640 रुपए प्रति दस ग्राम थे।

वहीं एक किलो चांदी 591 रुपए चढ़कर 91,300 रुपए में बिक रही है। इससे पहले चांदी 90,709 रुपए किलो प्रति पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।

साल के आखिर तक 78 हजार तक जा सकता है सोना
HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार इससे आने वाले दिनों में सोने-चांदी में और बढ़त देखने को मिल सकती है। इस साल के आखिर तक सोना 78 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।

Exit mobile version