MP Mausam Live, मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल में आज लगातार चौथे दिन भारी बारिश का अलर्ट है। भोपाल में सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है। शिवपुरी के चितौरा गांव में बारिश का पानी घरों में घुस गया। ग्रामीणों ने कहा, ‘यहां पर सड़क तो बनाई गई लेकिन नाली नहीं बनाई गई। जब भी तेज बारिश होती है, घरों में पानी भर जाता है।’
भिंड के मेहगांव क्षेत्र में बैसली नदी तीन दिन से उफान पर है। इसका पानी गाता, गुदावली, गातौर गांवों की सीमा पर पहुंच गया है।
मौसम विभाग, भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव हैं। नॉर्थ-ईस्ट राजस्थान के इक्लोनिक सर्कुलेशन है।वहीं, एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। इस वजह से ज्यादातर जिलों में तेज बारिश हो रही है, जो आगे भी जारी रहेगी। आज इंदौर संभाग के जिलों के साथ छिंदवाड़ा, पांढुर्णा,
सागर, शाजापुर, राजगढ़, निवाड़ी और सिवनी में भी तेज बारिश हो सकती है।
सिवनी में उफनता नाला पार करते समय बहा बुजुर्ग
सिवनी में रविवार शाम को नाला पार करते समय पानी के तेज बहाव में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग बह गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बंडोल पुलिस को सूचना दी।
सोमवार दोपहर तक बुजुर्ग का पता नहीं चल सका है। पुलिस के साथ एनडीआरएफ और होमगार्ड के जवान उसकी तलाश में लगे हुए है। बुजुर्ग करमलाल गौड़ नकटिया गांव का रहने वाला था। खेत से वह घर लौट रहा था।