Rajasthan Budget 2024, राजस्थान में कांग्रेस की पिछली गहलोत सरकार ने चिरंजीवी मेडिकल बीमा योजना के तहत आम लोगों को 25 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त करने की सुविधा दी थी। कांग्रेस ने इसका प्रचार चुनाव में किया और सरकार जाने के बाद भाजपा सरकार पर चिरंजीवी योजना को बंद करने और बीमा राशि घटाने के आरोप भी जड़े।

भजनलाल सरकार ने चिरंजीवी मेडिकल बीमा योजना का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य योजना कर दिया है। इस योजना में पिछली सरकार की तरह ही फिलहाल बीमा कवरेज 25 लाख रुपए का है। सूत्रों के अनुसार सरकार बजट में इस योजना के कवरेज को बढ़ाने की घोषणा कर सकती है। गौरतलब है कि इस बीमा योजना का दायरा बढ़ाने और इसे व्यापक करने पर प्रस्ताव चिकित्सा क्षेत्र से पिछले दिनों मांगे गए थे। हाल ही, चिकित्सा विभाग ने भी एक रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजी है।

सूत्रों के अनुसार अब इस योजना के तहत महिलाओं के प्रजनन चक्र से संबंधित विभिन्न ऑपरेशन और रोगों का उपचार किया जा सकेगा, पहले ये सुविधा इस योजना में शामिल नहीं थीं। कैंसर सहित विभिन्न बीमारियों के उपचार के बाद मिलने वाले डे केयर पैकेज (घर पर होने वाला इलाज में उपयोग होने वाले उपकरण व दवाएं) को भी शामिल किया जाएगा।