राजस्थान में आज भी तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। आज 29 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है। इनमें से 6 जिलों में तेज बारिश की संभावना है।

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने अगले दो सप्ताह का पूर्वानुमान जारी करते हुए प्रदेश में 18 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है।

पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, नागौर, चित्तौड़गढ़, बारां, कोटा, बूंदी के अलावा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू और दक्षिण राजस्थान के उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ के एरिया में बारिश हुई। जयपुर में आज सुबह भी हल्की बरसात हुई।

अजमेर-टोंक में लगातार बारिश, बीसलपुर में पानी की आवक
राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के बांधों में भी पानी की आवक हो रही है।
अजमेर और टोंक के आसपास हो रही तेज बारिश के चलते बीसलपुर के कैचमेंट एरिया में पानी आने से बांध का गेज आज 3 सेंटीमीटर बढ़ गया। आज बांध का गेज 309.69 आरएल मीटर हो गया, जबकि कल बांध का गेज 309.66 आरएल मीटर था।

रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से परेशानी
सीकर में ट्रैक पानी में डूबने के बाद लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार को हुई तेज बरसात से शहर के कई और इलाकों में भी पानी भर गया।

शेखावाटी में भी तेज बरसात का दौर जारी
सबसे ज्यादा बारिश 107MM (4 इंच से ज्यादा) अलवर के कोटकासिम में दर्ज हुई। अलवर के ही किशनगढ़बास, मंडावर, खैरथल, तिजारा, रामगढ़, गोविंदगढ़, थानागाजी,
कठूमर और राजगढ़ के एरिया में 50MM से लेकर 97MM तक बरसात हुई।
तेज बरसात के कारण अलवर के कई बांध, तालाब और झीलों में पानी की आवक तेज हो गई है।
दौसा के बसवा, सिकराय, बांदीकुई, झुंझुनूं के नवलगढ़, गुढ़ागौड़जी, करौली, जयपुर के कोटपूतली, पावटा, सीकर के नीमकाथाना, पाटन, रींगस और ग्रामीण एरिया में 50MM से ज्यादा बरसात हुई।
इधर जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर, बांसवाड़ा के एरिया में भी गुरुवार देर शाम तेज बारिश हुई।