Ayushman Bharat Yojana: देशभर के गरीब और मिडिल क्लास लोगों को बेहतर इलाज और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार आयुष्मान भारत योजना चला रही है।इस योजना में शामिल लोगों का एक कार्ड बनता है जिससे सरकारी के साथ प्राइवेट अस्पतालों में फ्री इलाज कराया जा सकता है। आयुष्मान योजना के अंतर्गत देशभर के बड़े अस्पताल शामिल हैं।

ऐसा कई बार देखा जाता है कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों में इलाज करने से मना कर दिया जाता है। इस कड़ी में कई बार आयुष्मान कार्डधारियों को अपनी जेब से पैसा भरकर इलाज कराना पड़ता है। हालांकि, इस योजना के अंतर्गत आने वाले अस्पताल आयुष्मान कार्ड से इलाज करने के लिए मना नहीं कर सकते। लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है जिस वजह से वह उन्हें पैसे देने पड़ जाते हैं।

आयुष्मान योजना के अंतर्गत शामिल अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज मिलता है। अगर कोई अस्पताल फ्री में इलाज करने से मना करता है तो आप टोल फ्री नंबर 14555 पर शिकायत कर सकते हैं। वहीं मध्यप्रदेश के अस्पतालों की शिकायत करने के लिए 18002332085 इस नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन टोल फ्री नंबरों में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में शिकायत दर्ज की जाती है। बता दें कि, एमपी के 1141 अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड हैं।