राज समाचार पत्र

Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीना के इस्तीफे के बाद इनको सौंपी जिम्मेदारी, विधानसभा में संभालेंगे कमान

राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब सदन में किरोड़ी लाल के विभाग की जिम्मेदारी ओटाराम देवासी और के के विश्नोई को सौंपी गई है। सीएम भजनलाल ने उन्हें किरोड़ी लाल के विभाग का प्रभार दे दिया है। विधानसभा में किरोड़ी लाल के विभाग से संबंधी सवालों के जबाव अब ओटाराम देवासी व केके विश्नोई देते हुए नजर आएंगे।

किरोड़ी लाल मीना के इस्तीफे की खबरें लगातार मीडिया में बनी हुई थी। बताया जा रहा है कि किरोड़ी लाल मीना ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था। हालांकि सरकार की ओर से अभी तक इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। लेकिन विधानसभा में उनके विभाग की जिम्मेदारी अन्य दो विधायकों को सौंप दी है।

मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिर एक बार रामचरितमानस की दो पंक्तियों को पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि ‘रघुकुल रीति सदा चलि आई। प्राण जाई पर बचन न जाई।।’ इससे पहले लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के 9 दिन बाद मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने सरकारी गाड़ी छोड़ दी थी। साथ ही 4 जून के बाद से अपने विभाग नहीं जा रहे थे। इसके बाद अब मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

Exit mobile version