7 जिलो में आज बारिश
राजस्थान में बारिश का दौर चल रहा है और दोस्तों राजस्थान के अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है वहीं दोस्तों अगर हम आगे की बात करें कि अब राजस्थान के कौन-कौन से जिलों में भारी बारिश हो सकती है तो दोस्तों आज कुछ जिलों के लिए ऑरेंज टैबलेट येलो अलर्ट और सामान्य बारिश जीति गई है तो कौन-कौन से जिलों में आज बारिश होगी उन जिलों की लिस्ट जान लेते हैं
सबसे पहले ऑरेंज अलर्ट के बारे में जानते हैं कि ऑरेंज अलर्ट किन-किन जिलों के लिए जारी हुआ है आज
ऑरेंज अलर्ट
अलवर, भरतपुर , दौसा और जयपुर
येलो अलर्ट
टोंक , सवाई माधोपुर , धौलपुर, करौली , बारा, सीकर, झुंझुनू
सामान्य बारिश
अन्य सभी जिले ( जैसलमेर को छोड़कर )