राज समाचार पत्र

Darjeeling Train Accident: दार्जिलिंग में हुए ट्रेन एक्‍सीडेंट पर सीएम योगी ने जताया दुख, हादसे में अब तक 15 की मौत

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन (Kanchanjunga Express Accident) को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है।
हादसे में चालक सहायक चालक और गार्ड समेत 15 लोगों की मौत हो गई है और करीब 40 लोगों के घायल होने की खबर है। राहत एवं बचाव का कार्य जारी है।
हादसा न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से कुछ दूर आगे रंगापानी और निजबाड़ी स्टेशन के बीच हुआ है।

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने संवेदना व्‍यक्त की है।
मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने एक्‍स पर ल‍िखा, ”पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रेल दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

Exit mobile version