राज समाचार पत्र

neet exam news today: फिर से कराने की मांग: कोटा में स्टूडेंट्स और एजुकेशन एक्सपर्ट्स बोले-एनटीए के प्रस्ताव से सभी स्टूडेंट्स को नहीं मिलेगा न्याय

neet exam news today: नीट परीक्षा के रिजल्ट को लेकर लग रहे आरोपों, एनटीए के प्रस्ताव को लेकर कोटा में एजुकेशन एक्सपर्टस और स्टूडेंटस का कहना है कि यह एनटीए का प्रस्ताव सभी स्टूडेंटस के लिए न्याय देने वाला नहीं है।
स्टूडेंटस और एजुकेशन एक्सपर्ट की मांग है कि एग्जाम फिर से होना चाहिए। शिक्षाविद नितिन विजय ने कहा कि नीट एग्जाम में गड़बड़ियों को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान नेशनल टेस्टिंग
एजेंसी-एनटीए के नए प्रस्ताव से गड़बड़ी वाले अन्य सेंटर्स पर एग्जाम देने वाले हजारों स्टूडेंट्स को न्याय नहीं मिल पाएगा। एनटीए का प्रस्ताव है कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट के स्कोरकार्ड निरस्त होंगे।

इन स्टूडेंट्स के लिए 23 जून को फिर से नीट की परीक्षा आयोजित की जाएगी और 30 जून से पहले रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। नितिन विजय ने बताया कि जहां भी पेपर लीक, चीटिंग और समय की बर्बादी
जैसी गड़बड़ी हुई है, एनटीए उसको माने और सुधारे। अगर ऐसा नहीं हो सके तो पूरा एग्जाम दुबारा होना चहिए। दरअसल यह 1563 वे बच्चे हैं जो कोर्ट में गए और समय की बर्बादी की शिकायत की। बड़ी संख्या
में ऐसे और भी बच्चे हैं जिनका समय बर्बाद हुआ, लेकिन वे कोर्ट नहीं पहुंच पाए। सवाई माधोपुर का मामला इसका उदाहरण है। देशभर में नीट को लेकर अलग-अलग राज्यों में लगभग 20 हजार स्टूडेंट्स ने याचिकाएं
दायर की हैं, जिसमें परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत की गई हैं। केवल ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट के स्कोरकार्ड निरस्त करने से सभी को न्याय नहीं मिल पाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले साल छह सौ नंबर
पर 30 हजार रैंक आई थी, इस बार 81 हजार रैंक है। यह अंतर 51 हजार रैंक का है। प्रतिभा स्तर एकदम से इतना बढ़ना संभव नहीं है। केवल ग्रेस मार्क्स की वजह से भी इतना अधिक अंतर नहीं आ सकता।
निश्चित रूप से एग्जाम में लीकेज और चीटिंग बड़ा मुद्दा है। पटना में गड़बड़ी हुई है। बच्चे बोल रहे हैं कि उनके पास एक रात पहले पेपर आ गया था। गुजरात में भी गड़बड़ी हुई है।

Exit mobile version