Kisan Samman Nidhi 17वीं किस्त: पीएम नरेंद्र मोदी 18 जून के काशी दौरे में देशभर को हजारों करोड़ की सौगात देंगे। काशी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे।
पीएम बटन दबाकर देशभर के 9.3 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि ट्रांसफर करेंगे।

पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल की यह सबसे पहली परियोजना है। जिसकी फाइल पर शपथ ग्रहण के बाद पहले हस्ताक्षर किए थे। पीएम सम्मान निधि के काशी से जारी होने को लेकर कृषि मंत्रालय ने क्रियान्वयन शुरू कर दिया है।
वहीं वित्त मंत्रालय ने बैंकों को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

pm modi 1 लाख किसानों से करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री पद और लोकसभा में तीसरी बार जीत पर काशी की जनता का आभार जताने के लिए 18 जून को एक दिन का प्रवास करेंगे। इस दौरे में पीएम नरेंद्र मोदी बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे।तीसरे शानदार कार्यकाल का आशीर्वाद लेंगे।
वहीं दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे। इससे पहले मां गंगा का दुग्धाभिषेक करेंगे।

पीएम सेवापुरी विधानसभा के मेहंदीगंज में किसान सम्मेलन में 1 लाख किसानों से संवाद करेंगे। इसमें पुरुष एवं महिला किसानों को पीएम सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे।
काशी किसान सम्मेलन को संबोधित कर सरकार की प्राथमिकताएं गिनाएंगे।