rajasthan mausam samachar,राजस्थान में 21 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इस सिस्टम के असर से बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर में आंधी-बारिश होने की संभावना है।

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि अगले दो दिन प्रदेश में बारिश-आंधी की गतिविधियां जारी रहेंगी। इससे तापमान में अगले 2 से 3 दिन तक ज्यादा बदलाव नहीं होगा।

बारिश-आंधी और ओलावृष्टि से गंगानगर, हनुमानगढ़ में दिन और रात के तापमान में गिरावट हुई। सबसे ज्यादा बरसात हनुमानगढ़ के पल्लू में 8 एमएम, नोहर में 3 एमएम, बीकानेर में बज्जू में 3 एमएम, गंगानगर में लालगढ़ में 2 एमएम और रायसिंहनगर में 4.7 एमएम हुई।

कल से 5 जिलों में बारिश की चतावनी
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक और नया पश्चिमी विक्षोभ कल यानी 21 अप्रैल को प्रभावी होगा। इसका असर बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर के जिलों में देखने को मिलेगा।
यहां दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है। 22 को भी इसका असर रहेगा।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहरअधिकतमन्यूनतम
अजमेर3724.7
भीलवाड़ा38.919.9
अलवर4026.2
जयपुर39.625.8
पिलानी39.221
सीकर37.520
कोटा42.327
चित्तौड़गढ़38.223.6
उदयपुर37.220.4
धौलपुर41.224
बारां4121
डूंगरपुर38.524.3
सिरोही36.916.8
करौली41.123.9
बाड़मेर37.823.4
पाली3822.2
जैसलमेर3622.6
जोधपुर3724.9
बीकानेर3623.1
चूरू38.622.8
गंगानगर35.419.4
हनुमानगढ़3519.1
जालोर38.122.1