rajasthan mausam: राजस्थान के 10 जिलों में आज भी आंधी, बारिश और ओले गिरने का अलर्ट है। इससे तापमान में भी दो डिग्री तक की कमी आ सकती है। वहीं, इससे पहले शुक्रवार शाम गंगानगर, अलवर व झुंझुनूं के कई इलाकों में बादल छाए रहे। तेज हवा के साथ बारिश हुई, ओले गिरे। (rajasthan mausam vibhag) बारिश की वजह से श्रीगंगानगर में फसलों को नुकसान हुआ है।

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- राजस्थान के कई इलाकों में आज भी आंधी-बारिश का अलर्ट है। पूर्वी राजस्थान के भरतपुर व जयपुर संभाग और पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ओले भी गिर सकते हैं। बारिश और ओले के लिए श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, करौली, झुंझुनूं, धौलपुर, दौसा, भरतपुर और अलवर जिले में अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान में कहां कितनी हुई बारिश

शहरबारिश (एमएम)
सादुलशहर (श्रीगंगानगर)2
करणपुर4
गजसिंहपुर4
श्रीगंगानगर3
मिर्जेवाला3
लालगढ़3
बिझबायला3
केसरीसिंहपुर3
चूनावढ़9
हिंदुमलकोट8

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहरअधिकतमन्यूनतम
अजमेर37.325.5
बाड़मेर39.025.4
बीकानेर37.322.3
चुरू35.521.6
जयपुर37.924.3
जैसलमेर37.419.7
जोधपुर38.224.8
कोटा41.524.5
गंगानगर35.019.4
उदयपुर37.120.0
अलवर38.619.6
पिलानी37.020.6
सीकर37.122.0
चित्तौड़गढ38.420.8
धौलपुर39.322.5
बारां40.924.0
करौली40.221.1
गंगानगर35.019.4
जालोर38.722.7