pm kisan samman nidhi 16 kist kab aayegi: दोस्तों कुछ ही दिन पहले किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर सरकार ने ₹6000 से ₹8000 कर दिया है, और आप किसानों को इंतजार है अपनी 16वीं किस्त का यह भी जानेंगे कि किसानों की सोलो किस्त कब आएगी ! लेकिन उससे पहले एक महत्वपूर्ण अपडेट या आ रही है कि जिन किसानों ने पहले किस्त का मुआवजा उठाया और अब वह ई केवाईसी नहीं कर रहे हैं तो उनकी जांच होकर उन पर कार्रवाई भी हो सकती हैं !

प्रदेश में यह स्थिति है किसानो की-
- प्रदेश में कुल किसान 80 लाख 46000 हैं !
2. किसान सम्मन निधि पोर्टल पर अपलोड किसानो की संख्या 67 लाख 59000 हैं !
3. ई केवाईसी हुए किसानों की संख्या 56 लाख 40 हजार हैं !
4. अगले वित्तीय वर्ष आपको ₹2000 ज्यादा किस्त मिलेगी,
पीएम किसान सम्मान निधि की सालाना किस्त को ₹6000 से बढ़कर ₹8000 कर दिया गया है, दोस्तों यह जानकारी आपको मिल गई होगी !

किसान भाइयों के लिए ई केवाईसी के विकल्प–
अगर आप एक किसान है और पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ उठाते हैं तो आपको { E-KYC } करना अनिवार्य है और दोस्तों आप इस माध्यम से ई केवाईसी कर सकते हैं,
जैसे की- पीएम किसान पोर्टल से या फिर बायोमेट्रिक तरीके से किस ईकेवाईसी कर सकते हैं, ईकेवाईसी का मतलब है जैसे कि आपको आधार कार्ड को अपडेट करना है या फिर नंबर नंबर जुड़वाना है कुछ छोटे-मोटे काम होते हैं, जिसे आपको करना है वरना अगले किस्त आपको नहीं मिलेगी,
किसानों के लिए खुशखबरी-
जितने भी किसान भाई पीएम किसान सम्मान निधि योजना से लाभ उठाते हैं उनके लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि अब ई केवाईसी आपके ही ग्राम पंचायत में होगी और दोस्तों इसके लिए आपकी ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जा रहे हैं, पहले इन शिविरों की लास्ट डेट 15 जनवरी थी जिसे बढ़ाकर 21 फरवरी तक कर दिया गया है आप 21 फरवरी तक आसानी से ई केवाईसी अपडेट कर सकते हैं,
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने अंतरिम बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को देय वित्तीय सहायता प्रति परिवार 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार रुपए वार्षिक की घोषणा की है। जिसके लिए 1400 करोड़ का वार्षिक प्रावधान भी किया है, लेकिन इसका फायदा अगले वित्तीय साल में अप्रैल या मई के बाद ही मिल पाएगा।
कब आएगी 16वीं किस्त- pm kisan samman nidhi 16 kist kab aayegi
पीएम किसान सम्मान निधि की 15 किस्तों का लाभ किसान को मिल गया है, अब किसानों को 16 किस्त बेसब्री से इंतजार है, और दोस्तों सूचना आ रही है कि इसी महीने के अंत या फिर मार्च के पहले सप्ताह में किसान सम्मन निधि की सैलरी किस्त आ सकती हैं, सरकारी की ओर से कोई अपडेट नहीं है जैसे ही कोई अपडेट आता है कि इस तारीख को पिक यह सोनू किस्त आने वाली है तो सबसे पहले सूचना आपको राजस्थान समाचार पर मिल जाएगी,
RAJASTHAN SAMACHAR,