Rajasthan CM Face: मोहन यादव की तरह कोई ‘अनजान चेहरा’ बनेगा राजस्थान का CM? वसुंधरा की बजाय इन्हें बनाया जा सकता है मुख्यमंत्री,
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की तरह राजस्थान में भी मुख्यमंत्री के फैसले में सबको चौका सकती है. हालांकि मध्य प्रदेश में ओबीसी और छत्तीसगढ़ में आदिवासी वर्ग से मुख्यमंत्री बनाने के बाद राजस्थान में सामान्य वर्ग से किसी विधायक को सीएम बनाया जा सकता है.
आपको बता दें कि मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक जयपुर में शाम 4 बजे होगी. सुबह 11 बजे तक सभी विधायकों को पहुंचने के निर्देश दिया गया है. राजस्थान के पर्यवेक्षक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 12 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वायुसेना के विशेष विमान से वह दिल्ली से जयपुर आ रहे हैं. राजनाथ सिंह पर्यवेक्षक के नाते सीएम का चेहरा तय करने आ रहे हैं. दोपहर बाद राजस्थान को नया सीएम मिलेगा और राजनाथ सिंह शाम 7 बजे वापस दिल्ली लौटेंगे.
मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह को मौका न देने के बाद वसुंधरा राजे को अब राजस्थान में सीएम बनाने की संभावनाएं काफी कम हो गई है. माना जा रहा है कि राजस्थान में सीएम का चेहरा न सिर्फ नया होगा विधायकों में से ही चुना जा सकता है. राजस्थान में सामान्य वर्ग के साथ महिला विधायक को भी मौका मिल सकता है या फिर एससी वर्ग से भी किसी विधायक को मौका दिया जा सकता है.
अगर ऐसा हुआ तो इन विधायकों के नाम की चर्चा सबसे ज्यादा है. इसमें दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़, पुष्पेन्द्र सिंह राणावत, जोगेश्वर गर्ग और अनीता भदेल जैसे विधायकों के नाम चर्चा में है. अगर विधायकों से बाहर किसी को मौका दिया गया तो फिर सीपी जोशी गजेंद्र शेखावत भी मुख्यमंत्री की रेस में शामिल हो सकते हैं.