student laptop news, अब नई सरकार के गठन के बाद मिलने की संभावना, दस साल पुरानी योजना, इस योजना के तहत मिलते हैं लैपटॉप

आचार संहिता के चलते मेधावी स्टूडेंट्स को मिलने वाले लैपटॉप व साइकिल वितरण की प्रक्रिया अटकी हुई है। नई सरकार के गठन के बाद ही संभावना है कि इस प्रक्रिया को पुनर्निर्धारित किया जाएगा।

राज्य सरकार की मेधावी स्टूडेंट्स को लैपटॉप और साइकिल वितरण योजना जिले में स्थित है, लेकिन पिछले चार सालों से इसकी प्रक्रिया ठप पड़ी है। योजना के तहत केवल छह बार ही लैपटॉप वितरित किए जा सकते हैं।

मेधावी स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार की लैपटॉप वितरण योजना जिले में ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है। पिछले साढ़े चार साल से होनहार स्टूडेंट्स को लैपटॉप नहीं मिले हैं। इसके कारण जिले में करीब पांच हजार होनहार स्टूडेंट्स को अब तक लैपटॉप का इंतजार है। वित्तीय वर्ष 2018-19, 2019-20, 2020-21, 2021-22 व 2022-23 में छात्र-छात्राओं को लैपटॉप का वितरण नहीं किया गया है। ऐसे में जिले में पिछले साढ़े चार साल से पांच हजार विद्यार्थियों को अब तक लैपटॉप का इंतजार है।

इस योजना के तहत मिलते हैं लैपटॉप: शैक्षणिक सत्र 2013-14 में लैपटॉप वितरण योजना शुरू की गई थी, लेकिन पिछले चार साल से योजना ठप पड़ी है। योजना के तहत राज्य स्तर पर कक्षा 8वीं,10वीं, प्रवेशिका और 12वीं के सभी संकायों व वरिष्ठ उपाध्याय में 75 फीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले राज्य स्तर पर प्रत्येक संकाय के 6-6 हजार विद्यार्थियों को लैपटॉप देने की योजना थी।

14 हजार बेटियों को साइकिल का इंतजार: वित्तीय वर्ष 2022-23 व 2023-2024 में जिले में 14 हजार से अधिक छात्राओं को अब तक साइकिल का इंतजार है। योजना में ग्रामीण क्षेत्रों की आठवीं कक्षा में पास व नवीं कक्षा में अध्ययनरत होने वाली छात्राओं को साईकिल प्रदान की जाती है। इसका उद्देश्य स्कूल और घर की दूरी अधिक होने से बालिकाएं स्कूल नहीं जाती पाती हैं।

फैक्ट फाइल-:

  • सवाई माधोपुर में पांच हजार विद्यार्थियों को लैपटॉप का इंतजार
  • 2017-18 में बांटे गए थे पांच सौ विद्यार्थियों को नि:शुल्क लैपटॉप
  • साढ़े चार साल से नहीं मिले होनहार विद्यार्थियों को लैपटॉप
  • बोर्ड परीक्षाओं में 75 फीसदी से अधिक अंक लाने पर मिलते है नि:शुल्क लैपटॉप
  • जिले में 14 हजार 36 छात्राओं को मिलनी है साइकिल
  • पिछले दो साल से नहीं मिली छात्राओं को साइकिलें।
  • हर साल 9वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को प्रदान की जाती है साइकिल

मामले को लेकर ADEO एजाज अली का कहना है कि उच्च स्तर पर जिले के हर ब्लॉक से नि:शुल्क साइकिल वितरण के लिए छात्राओं की संख्या मांगी है। सभी ब्लॉकों से हमने बालिकाओं की संख्या उच्चाधिकारियों को भेज दी है। चुनावी आचार संहिता के बाद छात्राओं को साइकिल का वितरण किया जाएगा। लैपटॉप वितरण के संबंध में कोई दिशा-निर्देश नहीं आए है।