2000 रुपए को लेकर RBI bank का बड़ा ऐलान, क्या आपके पास अभी बचा है नोट?

आरबीआई ने शुक्रवार को बड़ा फैसला करते हुए कहा कि 30 नवंबर, 2023, को कारोबार बंद होने पर 2,000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 9,760 करोड़ रुपये हो गया है। आरबीआई ने मई 2023 में इस नोट को चलन से हटाने का ऐलान किया था, और उस समय लोगों को 30 सितंबर, 2023 तक का समय दिया गया था।

केंद्रीय बैंक ने बताया कि 19 मई, 2023, तक प्रचलन में थे 2,000 रुपए के 97.26 प्रतिशत बैंक नोट। जब इस नोट को लेकर वापसी की जाने वाली थी, तब इसकी कुल कीमत 3.56 लाख करोड़ रुपये थी।

2,000 रुपए के बैंक नोटों को जमा या बदलने की सुविधा अब तक सभी बैंक शाखाओं और आरबीआई के कार्यालयों में उपलब्ध रही है, और इन्हें 30 सितंबर, 2023 तक जमा करने का समय दिया गया है। इसके बाद, लोग इन्हें केंद्रीय बैंक के निर्गम कार्यालयों में भी जमा करा सकते हैं। बैंक नोटों को वापस लेने की प्रक्रिया तब तक जारी रहेगी जब तक केंद्रीय बैंक इसके खिलाफ निर्धारित नहीं करता। आरबीआई ने साफ किया है कि ये बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।