राज समाचार पत्र

राजस्थान के बजरी माफियों पर ED की कारवाई || सरकार को प्रति टन दे रहे 100 रुपए, आमजन से ले रहे 750 रुपए

राजस्थान के बजरी माफिया पर छाया संकट आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग की टीमों ने बजरी माफिया के 21 ठिकानों पर छापे मारे हैं, ED  की छापेमारी की कार्रवाई अभी शुरू हुई है !

बजरी कारोबारी निलेश गढ़िया ग्रुप और उसके सहयोगी समूह के ठिकानों पर चल रही हैं, जयपुर में निलेश गढ़िया के एनआरआई कॉलोनी स्थित घर और जगतपुरा स्थित ऑफिस पर ED की टीम सर्च कर रही है, जानकारी के अनुसार आईटी की टीम जयपुर कुचामन और अजमेर में छापेमारी कर रही है,

आयकर विभाग को सूचना मिली की बजरी माफिया सरकार को प्रति टन ₹100 दे रहे हैं , और यह आम उपभोक्ता से 750 रुपए वसूल रहे हैं !

इसी अनियमितता को लेकर एड ने कार्रवाई की है, हालांकि इसके अभी तक कोई ठोस सबूत सामने नहीं आए जैसे ही ED  की कार्रवाई पूरी होती है तो अधिकारियों द्वारा इसकी घोषणा कर दी जाएगी |

Exit mobile version