राज समाचार पत्र

RLP की नई सूची जारी || 6 उम्मीदवार क्षेत्र में कपासन ,आसींद ,खाजूवाला , लूणकरणसर, बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम सीट पर उम्मीदवारों की सूची जारी

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आरएलपी ने अपने 6 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है आरएलपी ने अपने 6 उम्मीदवार की घोषणा कर दी है 6 उम्मीदवार क्षेत्र में कपासन ,आसींद ,खाजूवाला , लूणकरणसर, बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम सीट पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है ! आरएलपी ने दो मित्रों के सामने भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं , वही कपासन से आनंदी राम खटीक को उतारा है आसींद से  धनराज गुर्जर को प्रत्याशी बना है खाजूवाला से जयप्रकाश बगवाड़ा , लूणकरणसर से शिवदान मेघवाल, बीकानेर पूर्व से एडवोकेट मनोज बिश्रोई और बीकानेर पश्चिम से मस्जिद खोखर को टिकट दिया गया है !

आरएलपी ने कांग्रेस से आए दो प्रत्याशियों को भी आज ही टिकट दिया है कपासन से उम्मीदवार बनाए गए आनंदी राम खटीक पिछले बार कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े थे इस बार कांग्रेस ने कपासन से आनंदी राम का टिकट काटकर शंकर लाल बेरवा को दिया है आनंदी राम खटीक और धनराज गुर्जर गुरुवार रात को ही आरएलपी में में शामिल हुए थे उसके कुछ घंटे बाद ही  इनको प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर दी !

RLP के यह 6 छह उमीदवार —

1. कपासन से आनंदी राम खटीक

2. आसींद से  धनराज गुर्जर

3. खाजूवाला से जयप्रकाश बगवाड़ा

4. लूणकरणसर से शिवदान मेघवाल

5. बीकानेर पूर्व से एडवोकेट मनोज बिश्रोई

6. बीकानेर पश्चिम से मस्जिद खोखर को टिकट दिया गया है !

Exit mobile version