राज समाचार पत्र

गहलोत और पायलट के सामान बीजेपी के यह नेता चुनाव लड़ेंगे || कैलाश मेघवाल का कटा टिकट नए चेहरों को मिला मौका

राजस्थान विधानसभा चुनाव की गर्म गर्मी के बीच भाजपा ने आज अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है, के बीजेपी ने अपनी तीसरी सूची में 58 प्रत्याशी की घोषणा की है, वहीं कांग्रेस के दिक्कत नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट के सामने भी अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है,

बीजेपी राजस्थान में 200 में से 182 विधानसभा सीटों पर ऐलान कर चुकी हैं,

पहली लिस्ट में भाजपा द्वारा 41 और दूसरी लिस्ट में 83 नाम पर अपनी मुहर लगाई थी, भाजपा की तीसरी सूची जारी होने के साथ ही भाजपा के कुल 200 में से 182 सीटों पर उम्मीदवार घोषित हो गए हैं, अब मात्र 18 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करना बाकी है,

इस लिस्ट में आठ विधायकों को भी टिकट दिया गया |

इन विधायकों में सूरतगढ़ से राम प्रताप कासनिया ,,फलोदी से राम फलोदी से पब्बाराम बिश्नोई ,भीनमाल से पूराराम चौधरी, रानीवाड़ा से नारायण सिंह देवल, कपासन से अर्जुन लाल जिंगर ,केशोरायपाटन से चंद्रकांता मेघवाल ,लाडपुरा से कल्पना देवी, रामगंज मंडी से मदन दिलावर को टिकट दिया गया है,

कैलाश मेघवाल का कटा टिकट नए चेहरों को मिला मौका !

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद बीजेपी से निलंबित पूर्व विधानसभा स्पीकर कैलाश मेघवाल का टिकट काट दिया गया है, उनकी जगह शाहपुरा से नए चेहरे लालाराम बैरवा को टिकट दिया गया है

बीजेपी ने गहलोत और पायलट के सामने इन प्रत्याशियों को उतारा !

सीएम अशोक गहलोत की सीट सरदारपुर से बीजेपी ने महेंद्र सिंह राठौड़ को टिकट दिया है वहीं सचिन पायलट के सामने टोंक से पूर्व विधायक अजीत मेहता को प्रत्याशी बनाया गया है !

बीजेपी में कल ही शामिल हुए चेहरों को भी टिकट दिया गया है !

1 नवंबर को भाजपा में ज्वाइन हुए उम्मीदवारों को भी बीजेपी ने आज टिकट दिया है इसमें सी है दर्शन सिह, सुभाष मील और उदयलाल डांगी जैसे बड़े नेता शामिल है, कांग्रेस से बीजेपी में आए दर्शन सिह को करौली से और सुभाष मील को खंडेला से टिकट दिया गया है और आरएलपी से बीजेपी में आए उदयलाल डांगी को वल्लभनगर से प्रत्याशी घोषित किया गया है !

Exit mobile version