राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर ईटीजी का ताजा सर्वे सामने आया है। इस सर्वे के दौरान ढूंढ़ाड़ क्षेत्र में बीजेपी कांग्रेस पर भारी पड़ती नजर आई।
सर्वे के मुताबिक अगर आज चुनाव हो तो ढूंढ़ाड़ में बीजेपी को कांग्रेस से डेढ़ गुणा ज्यादा सीटें मिलेगी। ढूंढ़ाड़ क्षेत्र में जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक और करौली जिले का उत्तरी क्षेत्र आता है।
इन पांच जिलों में कुल 58 विधानसभा सीटें हैं।

अगर राजस्थान में आज चुनाव हो तो ढूंढ़ाड़ क्षेत्र में किसको कितनी सीट ?
कुल सीट 58
बीजेपी 36-40
कांग्रेस 16-20
अन्य 1-3