कांग्रेस ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें पार्टी के पांच उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। यह घोषणा कांग्रेस पार्टी की तरफ से चौथी लिस्ट की घोषणा
के कुछ ही समय बाद की गई हैं, कांग्रेस की चौथी लिस्ट में 56 और पाचवीं लिस्ट 5 प्रत्याशियों की घोषणा की हैं |
नई लिस्ट में कांग्रेस ने इन प्रत्याशियों पर दाव लगाया |
- फुलेहरा विधानसभा सीट से विद्याधर चौधरी को मैदान में उतारा हैं,
- जैसलमेर से रूपाराम मेघवाल को मैदान में उतारा हैं,
- पोखरण से सालेह मोहम्मद को मैदान में उतारा हैं,
- आसींद से हंगामी लाल मेवाड़ा को मैदान में उतारा है,
- जहाजपुर से धीरज गुर्जर को पार्टी के उम्मीदवार बनाया है।
इन उम्मीदवारों का चयन पार्टी की सख्त जांच और विश्लेषण के बाद किया गया है, ताकि पार्टी विजयी बनने के लिए उचित उम्मीदवारों को मैदान में उतार सके।