राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टीयो की लिस्ट आने के बाद लगातार कहीं विधायकों का विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है,
वही राजस्थान विधानसभा चुनाव में सीपीएम पार्टी ने भी अपने 17 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं अपने दो पूर्व विधायकों को भी टिकट दे दिए गए हैं,
वही आज सही राजस्थान विधानसभा चुनाव के नामांकन पत्र भरे जाएंगे |
और यह नामांकन पत्र 6 नवंबर तक भरे जाएंगे 7 नवंबर को इन फॉर्म की चैकिंग होगी और 9 नवंबर तक आप अपने आवेदन वापस ले सकते हैं,
सामान्य विधायक को नामांकन पत्र भरने के लिए लिए ₹10000 देने होंगे | वहीं एससी एसटी के विधायकों के लिए 5000 की छूट यानी की ₹5000 ही देने होंगे |

इन 17 उम्मीदवारों पर सीपीएम पार्टी ने अपना दावा खेला–

  1. धोद (सीकर) – पेमाराम
  2. दांतारामगढ़ (सीकर) – अमराराम
  3. लक्ष्मणगढ़ (सीकर) – विजेंद्र ढाका
  4. सीकर – उस्मान खान
  5. हनुमानगढ़ – रघुवीर शर्मा
  6. भादरा (हनुमानगढ़) – बलवान पूनिया
  7. नोहर (हनुमानगढ़) – मंगेज चौधरी
  8. रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर) – श्योपत राम मेघवाल
  9. अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर) – शोभा सिंह ढिल्लों
  10. डूंगरपुर – गौतम डामोर
  11. तारानगर (चूरू) – निर्मल कुमार प्रजापत
  12. सरदारशहर (चूरू) – छगनलाल चौधरी
  13. सादुलपुर (चूरू) – सुनील पूनिया
  14. झाड़ोल (उदयपुर) – प्रेम पारगी
  15. लाडनूं (नागौर) – भागीरथ यादव
  16. नावां (नागौर) – कानाराम बिजारणियां
  17. डूंगरगढ़ (बीकानेर) – गिरधारी लाल महिया