मुंबई: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार (30 अक्टूबर) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 63,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की गिरावट है, यह 18,950 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट और सिर्फ 4 में तेजी देखने को मिल रही है।

आज से ओपन हुआ सेलो वर्ल्ड लिमिटेड का IPO। सेलो वर्ल्ड लिमिटेड IPO आज से ओपन हो गया है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। 9 नवंबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। इस IPO के जरिए ₹1,900 करोड़ जुटाना चाहती है। यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा, जिसके लिए कंपनी एक भी फ्रेश शेयर इश्यू नहीं करेगी।
कई कंपनियों के तिमाही नतीजे भी आने हैं। आजयूपीएल, डीएलएफ, टीवीएस मोटर, अडाणी ग्रीन एनर्जी, मैरिको, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, ब्लू स्टार, कैस्ट्रो ल इंडिया, जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, निप्पॉ न लाइफ, पेट्रो नेट एलएनजी, रैमको सिस्टम्स, स्पंदनास्फूर्ति फाइनेंशिनें यल, स्पेशलिटी रेस्तरां और सुप्रीम इंडस्ट्रीज के 30 सितंबर 2023 को खत्म हुई तिमाही के के नतीजे आएंगे। पिछले हफ्ते बाजार में रही थी गिरावट, सेंसेक्स 2.51% और निफ्टी 2.71% की गिरावट दर्ज कराई थी।