राज समाचार पत्र

mp Election 2023, आज अमित शाह का इंदौर में कार्यक्रम

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अमित शाह का इंदौर में कार्यक्रम

इंदौर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रविवार को इंदौर पहुंचेंगे और यहां विधानसभा चुनाव के लिए कोर टीम की बैठक लेंगे। इस बैठक के जरिए संभाग की सभी सीटों पर जीत के लिए रणनीति तय की जाएगी। इसमें आमंत्रित लोगों को प्रवेश दिया जाएगा।

इस कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए, यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। यातायात पुलिस ने बताया कि इंदौर एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर रोड, लवकुश चौराहा, उज्जैन रोड बरोली टोल नाका से उज्जैन पहुचेंगे। गृह मंत्री पुनः इसी मार्ग से लवकुश चौराहा होते हुए एमआर 10, चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा, बापट चौराहा, न्यायनगर चौराहा होते हुए बीसीसी पहुंचेंगे। 30 अक्टूबर को बीसीसी से बापट चौराहा, लवकुश चौराहा, सुपर कॉरिडोर रोड होते हुए इंदौर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।

यातायात में बदलाव

इस अलाव में, वीआईपी के आगमन के दौरान आवश्यकतानुसार तात्कालिक आम वाहनों को रोका जाएगा या परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा। यातायात का संचालन सुगमता से होने के लिए यातायात व्यवस्था में पर्याप्त बल लगाया गया है।

Exit mobile version