राज समाचार पत्र

Rajasthan chunav update:खींवसर से ही चुनाव लड़ेंगे हनुमान बेनीवाल, RLP ने जारी की 10 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

खींवसर से ही चुनाव लड़ेंगे हनुमान बेनीवाल, RLP ने जारी की 10 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है। पार्टी के संयोजक और नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल खींवसर सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस लिस्ट में उम्मीदवारों की पहली जल्दी ही घोषणा की गई है जिसमें आरएलपी के दो विधायकों को भी प्रत्याशी बनाया गया है।

खींवसर से मौजूदा विधायक और हनुमान बेनीवाल के छोटे भाई नारायण बेनीवाल को अभी प्रत्याशियों की सूची में शामिल नहीं किया गया है। पार्टी ने प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग को भी फिर से भोपालगढ़ और इंदिरा देवी बावरी को मेड़ता विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया है।

कांग्रेस छोड़कर आरएलपी में आए नेताओं को टिकट
हाल ही में कांग्रेस छोड़कर आरएलपी में शामिल होने वाले दो दिग्गज नेताओं को हनुमान बेनीवाल ने प्रत्याशी घोषित किया है। बीकानेर जिले के नोखा से दो बार विधायक रहे रेवंत राम पंवार को कोलायत से प्रत्याशी घोषित किया गया है। परबतसर से कांग्रेसी नेता लच्छाराम बडारड़ा को परबतसर से प्रत्याशी घोषित किया गया है। रेवंत राम पंवार तीन दिन पहले आरएलपी में शामिल हुए। लच्छाराम दो दिन पहले ही आरएलपी में शामिल हुए थे।

आरएलपी के 10 प्रत्याशियों के नाम:

  1. खींवसर – हनुमान बेनीवाल
  2. भोपालगढ़ – पुखराज गर्ग
  3. मेड़ता – इंदिरा देवी बावरी
  4. परबतसर – लच्छाराम बडारड़ा
  5. कोलायत – रेवतराम पंवार
  6. सहाड़ा – बद्रीलाल जाट
  7. बायतु – उम्मेदाराम बेनीवाल
  8. सरदार शहर – लालचंद मूंड
  9. सांगानेर – महेश सैनी
  10. जोधपुर (शहर) – डॉ. अजय त्रिवेदी
Exit mobile version