राज समाचार पत्र

राजस्थान पेट्रोल – डीजल में 5 रूपये की होगी कटोती || आज शाम होगा फैसला

राजस्थान में कम होगी डीजल - पेट्रोल की रेट

राजस्थान में जल्द ही पेट्रोल डीजल की रेट को लेकर खुसखबरी आ सकती है , राजस्थान में डीजल – पेट्रोल की रेट को सरकार कम कर सकती है पिछले कई दिनों से डीलर्स रेट को लेकर हड़ताल कर रहे है , आज एक बार फिर सरकार और डीलर्स  के बिच बैठक होने वाली है जिसमे कुछ बड़ा फैसला हो सकता है , वैट कटौती  को लेकर डीलर्स लगाकर मांग कर रहे है क्युकी राजस्थान के आस पास के राज्यों में पेट्रोल डीजल की रेट कम है जिसे उनके नजदीकी जिलो के डीलर्स को काफी नुकसान उठाना पड रहा है ,

कितने रूपये कम हो सकता डीजल पेट्रोल

डीलर्स सरकार से लगातार वैट कम करने के लिए सरकार से मांग कर रहे है , दुसरे राज्यों के मुकाबले राजस्थान में डीजल पेट्रोल की रेट 10 – 12 रूपये ज्यादा है

पेट्रोल-डीजल की दर राज्य पेट्रोल डीजल

उत्तरप्रदेश 96.35 89.52

गुजरात 96.42 92.17

दिल्ली 96.72 89.62

पंजाब 96.96 87.29

हरियाणा 97.18 90.05

राजस्थान में दर

जयपुर 108.48 9 3.72

श्रीगंगानगर 113.49 98.24

राजस्थान में सरकार 5 – 6 रूपये पेट्रोल डीजल पर कम कर सकती है इसका फैसला आज सैम तक आ सकता है चुनाव में नजदीक है तो सरकार यह फैसला ले सकती है ,

माना जा रहा है की आज शाम सरकार और डीलर्स के बिच एक बार फिर बैठक होने वाली है अगर बात नही बनती है तो डीलर्स एक बार फिर हड़ताल कर सकते है ,

इसे पहले भी कई बार बैठक हुई जिसपे कोई नतीजा नही नही निकला था इस बार नतीजा निकलने की सभावना है जिसमे पेट्रोल डीजल पर रेट कम हो सकती है

Exit mobile version