अक्टुम्बर से बदल जायेंगे यह 10 नियम

नये महीने की शुरुवात होने के साथ ही कई सारे नियम भी बदलने वाले है पैसो से जुड़े नियम भी बदलने जा रहे है 1 अक्टुम्बर से कौन- कौन से नियम बदलने जा रहे है उसके बारे में जानते है

1 – 2000 के नोट बदलने की आखिरी तारीख 30 सितम्बर

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों को बंद करते हुए इन्‍हें बदलवाने के लिए चार महीने का समय दिया था. यह समयसीमा भी तीस सितंबर दौ हजार तेईस को समाप्‍त हो रही है. अगर आपके पास भी दौ रुपये के नोट हैं तो उन्‍हें तीस तारीख तक हर हाल में बदलवा लें वर्ना उसके बाद आप 2000 के नोट को बैंक में नही बदला सकेंगे , अभी दौ हजार के नोट को बदलने के लिए आपको बस अपना आधार कार्ड लेकर जाना होता है , आसानी से बैंक में नोट को बदला सकते है , 30 सितम्बर के बाद भारतीय रिजर्व बैंक इसमें डेट को नही बढाने वाला ,

2 -स्मॉल सेविंग्स स्कीम अकाउंट है तो आधार नंबर की जानकारी दें,

अगर आपने भी पब्लिक प्रोविडेंट फंड ,या सुकन्या समृद्धि योजना, पोस्ट ऑफिस और अन्य छोटी बचत योजनाओं में निवेश किया है तो आपके लिए भी एक जरुर खबर है आपको 30 सितंबर तक आधार नंबर पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपडेट कराना होगा। अगर आपने यह काम नहीं किया तो आपके निवेश पर रोक लग सकती है और अकाउंट फ्रीज किया जा सकता है।

वित्त मंत्रालय के नोटिफिकेशन के अनुसार यदि किसी जमाकर्ता ने पहले ही खाता खोल लिया है और आधार नंबर बैंक या पोस्ट ऑफिस में नहीं दिया था, तो उसे एक अप्रैल दौ हजार तेईस से छह महीने के अंदर अपना आधार नंबर देना होगा।
30 सितंबर से पहले पहले आपको आधार अपडेट कराना होगा,

3 – 30 सितम्बर के बाद जन्म प्रमाण पत्र से ही होंगे सब काम ,

अगर आपके पास भी जन्म प्रमाण पत्र नही है तो जल्दी से बनवा लीजये आपका काम आसन हो जाएगा , 1 अक्टूबर से लागू होगा नया नियम इसके तहत आप अपने जन्म प्रमाण पत्र से सारे काम करवा सकेंगे जैसे – स्कूल में एडमिशन, ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने, वोटर आईडी, विवाह पंजीकरण, सरकारी रोजगार, पासपोर्ट और आधार बनवाने सहित कई जगहों पर सिंगल डॉक्यूमेंट के तौर पर किया जा सकेगा जैसे आधार को हर जगह पहचान पत्र की तरह यूज किया जाता है उसे तरह जन्म प्रमाण पत्र काम करेगा , एक अक्टूबर से यह नियम लागू होने जा रहा है आप कोई भी डॉक्यूमेंट बनाने जा रहे है तो आपका जन्म प्रमाण पत्र होना जरुरी है उसे आप सारे डॉक्यूमेंट बना सकते है यानी की एक अक्टूबर से जन्म प्रमाण पत्र मुख्य दस्तावेज बन जाएगा ,
अगर आपके पास भी जन्म प्रमाण पत्र नही है तो जल्द से बनवा लीजिये
जन्म और मृत्यु पंजीकरण बिल दौ हजार तेईस मानसून सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में पारित किया गया था। इसे राष्ट्रपति से भी सहमति मिल चुकी थी। 1 अक्टूबर से इसे लागू किया जा रहा है।

4 – डीमैट अकाउंट में नॉमिनी जोडे

शेयर मार्केट से जुडे लोगो के लिए भी कुछ अपडेट है की अगर आपने डीमैट खाते में नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो यह काम भी आपको 30 सितंबर 2023 से पहले पूरा कर लेना चाहिए। बिना नॉमिनेशन वाले खाते को इनएक्टिव किया जा सकता है। ऐसे में अपने इनवेस्टमेंट को सुरक्षित रखने के लिए जल्द से जल्द ये काम निपटा लें। यानी की आपको डीमैट खाते में नॉमिनेशन जोडना होगा वरना आपका डीमैट अकाउंट इनएक्टिव किया जा सकता है,

5 -SBI ‘वी केयर डिपॉजिट’ स्कीम की लास्ट डेट तीस सितम्बर

वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए भारतीय स्टेट बैंक की स्‍पेशल फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट WeCare में निवेश करने की आखिरी तारीख भी 30 सितंबर 2023 . SBI Wecare एफडी पर साढा सात फीसदी ब्याज मिलता है. अगर आप भी इस एफडी में पैसा लगाना चाहते हैं तो जल्‍द ही यह काम निपटा डालें

6 – 1 अक्टूबर से लागू होगा SIM कार्ड का नया नियम

फर्जी सिम कार्ड की बढ़ती बिक्री को लेकर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. सरकार ने सिम कार्ड का गलत कामों में इस्तेमाल रोकने के लिए दूकानदारों के लिए सख्त नियम तैयार किए हैं जो 1 अक्टूबर 2023 से लागू हो जाएंगे. इस नियम के लागू होने के बाद अब सिम कार्ड खरीदने और इसे बेचने के लिए अलग प्रोसेस फॉलो किया जाएगा
इस नए नियम के अनुसार टेलीकॉम कंपनियां सिम कार्ड बेचने वाली दुकानों की जांच करेंगी जिसमें दूकान का पूरा इतिहास खंगाला जाएगा, इतना ही नहीं दूकान में काम करने वाले लोगों की भी जांच होगी और इसकी जानकारी दूकानदार को कंपनी तक पहुंचानी होगी ,अगर ये जांच ठीक रहती है तभी इस प्रोसेस को आगे बढाया जाएगा नहीं तो कंपनी दूकानदार को सिम कार्ड नहीं प्रोवाइड करेगी

7 -अक्टूबर महीने में कब कब बैंको में छुट्टी रहेगी उसकी लिस्ट भी देख सकते है ,

दौ अक्टूबर , बारह , चौदह , पन्द्रह ,अठारह , उनीस , इकीस , बाईस, तेईस , चोइस , अट्ठाईस , इकतीस अक्टूबर , को बैंक बंद रहेंगे, अगर आपो नही बैंक में कोई जरूरी काम हो तो इस लिस्ट को अच्छे से देख ले किस किस दिन बैंक में हॉलिडे रहेगा ,

8 – एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में होगा बदलाव ।

एलपीजी सिलेंडर कंपनिया हर महीने की पहली तारीख से लेकर पन्द्रह तारीख के बिच सिलेंडर कीमतों में बदलाव करती है । और सितम्बर महीने में भी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है । इस बार सिलेंडर की कीमते घट सकती है मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है ।

अगला अपडेट जानते है ,

9 -1 अक्टूबर 2023 सभी कारों के लिए छह एयरबैग का नियम अनिवार्य तौर पर नहीं होगा लागू,

इस साल एक अक्टूबर दौ हजार तेईस सभी कारों के लिए छह एयरबैग का नियम अनिवार्य तौर पर लागू होने वाला है। हालांकि इस नियम को लागू होने से पहले ही केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बयान दे दिया है। ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन की सालाना बैठक में गडकरी ने कहा कि कारों के लिए छह एयरबैग नियम को अनिवार्य नहीं करेगी। देश में कई व्हीकल मैन्युफैक्चर्स पहले से ही छह एयरबैग दे रही हैं। वे उन कारों का ऐड भी कर रही हैं। ऐसे में छह एयरबैग अनिवार्य किए जाने की जरूरत नहीं है।,