राज समाचार पत्र

क्या इस बार कम मिलेगा गेहू || केंद्र से इस माह गेहूं की कटौती, 

केंद्र से इस माह गेहूं की कटौती

खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गेहूं के कोटे में कमी की समस्या

आपके जिले में इस बार खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आवंटित होने वाला गेहूं का कोटा कम आवंटित हो गया है। हालांकि जिला रसद विभाग पहले आवंटित कोटे से बकाया गेहूं से इस कमी की पूर्ति करने में जुटा है।

खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गेहूं की मात्रा

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को पांच किलो गेहूं दिया जाता है। अन्त्योदय योजना के तहत प्रत्येक राशन कार्ड पर 35 किलो गेहूं दिया जाता है।

राज्य में उपलब्ध खाद्य सुरक्षा योजना के तहत दुकानें

जिले में उचित मूल्य पर 630 दुकानें हैं। दो लाख 78 हजार खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड बने हुए हैं, जिसमें करीब दो लाख 60 हजार लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

केन्द्र सरकार के आवंटन में कमी

केन्द्र सरकार की ओर से झालावाड़ जिले को सितम्बर माह के लिए 41 हजार 788 क्विंटल गेहूं आंवटित हुआ है, जबकि हर माह करीब 56 हजार क्विंटल आंवटित होता है। इस माह करीब 15 हजार क्विंटल गेहूं कम मिला है, हालांकि राहत की बात यह है कि अक्टूबर में पूरा कोटा मिलने की संभावना है।

राज्य का कोटा भी घटा

केन्द्र सरकार की ओर से प्रदेश को सितम्बर माह में एक लाख 74 हजार 31 मीट्रिक टन गेहूं का आवंटन किया गया है, जबकि अगस्त में दो लाख तीस हजार 510 मीट्रिक टन का आवंटन किया गया था। ऐसे में प्रदेश को करीब 56 हजार मीट्रिक टन गेहूं का आवंटन कम हुआ है।

कोरोना काल का गेहूं सौंपा

कोरोना काल में गरीब परिवारों की सहायता के लिए शुरू की गरीब कल्याण योजना में लोगों को नि:शुल्क गेहूं उपलब्ध करवाया गया था। इस दौरान आवंटन हुए गेहूं में 6 हजार क्विंटल गेहूं बचा हुआ था, जो इस बार केन्द्र सरकार के आदेश से खाद्य सुरक्षा योजना में मर्ज कर दिया गया है।

राशन डीलरों को दिए निर्देश

केन्द्र से गेहूं का कोटा कम मात्रा में मिलने के बाद, जिला रसद विभाग ने सभी राशन डीलर से उनके पास उपलब्ध पूर्व के बकाया गेहूं के स्टॉक की जानकारी मांगी है। वहीं, पर्याप्त मात्रा में गेहूं का स्टॉक मिलने पर जिला रसद विभाग ने राहत की सांस ली। जिले में सभी राशन कार्ड धारकों को तय मापदण्ड के अनुसार गेहूं का वितरण किया जाएगा।

Exit mobile version