राज समाचार पत्र

राजस्थान की 10 सबसे बड़ी सरकारी योजना || राजस्थान सरकारी योजना 2023

राजस्थान सरकारी योजना 2023

राजस्थान में सरकार कई सारी योजनाये चलाती है और 10 सबसे बड़ी योजनाये कौनसी है जिसमे आपको फायदा मिलता है उसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु

1 – तीर्थ यात्रा योजना राजस्थान ,

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा कराने के लिए एक योजना चलाती है जिसका नाम वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना, इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा साठ साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को निशुल्क तीर्थ यात्रा कराई जाती है । बुजुर्गों को रेल एवं हवाई जहाज के माध्यम से यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी। अगर आप भी राजस्थान के वरिष्ठ नागरिक हैं और अपने जीवन काल में तीर्थ स्थलों की यात्रा करना चाहते हैं।
तो इस योजना में आप भी आवेदन कर सकते है ,
इस योजना के नियम क्या है उसके बारे में जा लेते है ,

आवेदन के बारे मे जाने तो इस योजना में आपको online आवेदन करना होता है उसके कुछ दिनों बाद इसमें लोटरी निकलती है जिले वार उसमे अगर आपका नाम आता है तो आप इसमें यात्रा कर सकते है ,

आवेदन
इसके आवेदन के लिए सरकार हर साल डेट जारी करती है उस डेट पर आपको उनकी वेबसाइट पर आवेदन करना होता है हर साल अलग अलग डेट होती है सामान्य तोर पर जून जुलाई में फॉर्म भरे जाते है आप e-mitr से भी फॉर्म भरा सकते है

अगली योजना है ,

2 – मुख्यमंत्री कर्षक साथी योजना ,

राजस्थान में किसानो के लिए सरकार एक योजना चलाती है जिसका नाम है मुख्यमंत्री कर्षक साथी योजना
इस योजना के तहत राजस्थान के किसान खेत में काम करता हुवा घायल हो जाता है या कुछ भी चोट आ जाती या मौत हो जाती तो उसमे सरकार किसान के परिवार को सरकार सहायता देती है
कितनी सहायता देती उसकी list भी देख सकते है

जैसे – दुर्घटना में यदि आवेदक किसान की मृत्यु हो जाए तो परिवार को – दौ लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
सर पर भारी चोट लगने पर पचास रूपये
बाकी की लिस्ट आप देख सकते है कितनी कितनी सहायता मिलती है

लेकिन इस योजना में

आवेदन
इस योजना में आवेदन के लिए आपको अपने नजदीकी कृषि विभाग में जाना होगा आपके परिवार या गाव में किसी के चोट आती है तो 6 महीने के अंदर अंदर फॉर्म भरना होता है

अगली योजना है ,

3 – राजस्थान तारबंदी योजना

राजस्थान में किसानो के लिए सरकार तारबंदी योजना चलाती है जिसमे किसानो को सरकार तारबंदी के लिए सहायता देती है किन किसानो को मिलती सहायता कितनी मिलती उसके बारे में जान लेते है

और किसानो के लिए कुछ पात्रता होती है उसे पूरा करना होता है ,जैसे

इस योजना के तहत किसान राजस्थान की स्थायी निवासी होने चाहिए ।,
यह योजना के लाभ के लिए किसान के पास आधा हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।,
अगर आपकी जमीन पर पहले से ही किसी अन्य योजना के तहत राशि प्राप्त है तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं है।,

आवेदन
इस योजना में आप e mitr पर आवेदन करवा सकते है

अगली योजना है ,

4 – इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना ,

इस योजना के बारे में तो आपने सुना होगा इस योजना में राजस्थान की सभी महिलाओ को सरकार फ्री में मोबाइल देने जा रही है अभी तक इसमें कई सारी महिलाओ को फ्री में मोबाइल मिल गया है और बाकी महिलाओ के बारे में भी सरकार ने घोषणा कर रखी है की उने कब मिलेगा राजस्थान की लगभग हर महिला को इसमें फ्री में मोबाइल मिलेगा पहली list में चालीस लाख महिलाओ का नाम आया साथ ही उने मोबाइल मिल गया है और राजस्थान में एक करोड चालीस लाख महिलाओ को फ्री मोबाइल मिलेगा ,

दूसरी list कब आएगी इसके बारे में आपको विडियो के निचे फ्री मोबाइल नाम से लिंक मिलेगी उसपे आप क्लीक करके जान सकते है साथ ही आप हमारे whatsapp ग्रुप में भी जुड सकते है उसकी लिंक भी आपको मिल जाएगी उसपे क्लीक करके जुड सकते है ,
,

आवेदन
इस योजना में आपको आवेदन करने की जरूरत नही होती है इसमें सरकार सेलेक्ट करती है की पहले कौनसी महिला को सरकार पहले फ्री मोबाइल देगी

अगली योजना है ,

5 – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,
इस योजना के तहत आप अपनी फसल का बिमा करा सकते है बारिश बाढ़ या किसी भी प्राकतिक कारण से अगर आपकी फसल को नुकसान होता है तो
इस बिमा के तहत नुकसान की भरपाई कर सकते है ,

इस योजना के तहत आपको पहेले अपनी फसल की बिमा करना होगा उसके लिए कुछ प्रीमियम भुगतान करना होगा

अगर आप भी अपनी फसल का बीमा कराना चाहते है तो फसल बुहाई के कुछ दिनों के भीतर e-मित्र पर आवेदन कर सकते है ,

आवेदन
इस योजना में आप अपनी फसल की बुहाई के कुछ दिनों के भीतर e mitr से आवेदन करा सकते है यानी की इसमें बिमा करवा सकते है

अगली योजना है ,

6 – देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना,

इस योजना में पिछडे वर्ग की लडकियों को स्कूटी दी जाती है जैसे – गुर्जर, रैबारी, बंजारा, लोहार, राइका, इन वर्ग की लडकियों को ही स्कूटी मिलेगी

साथ ही बारवीं कक्षा पचहत्तर % या इससे ज्यादा अंक प्राप्त करने होते है तभी मिलती है

इस योजना के कुछ और नियम भी होते है जैसे

विश्वविद्यालय में नियमित रूप से पढ़ाई करना जरूरी,
छात्रा के माता-पिता सरकारी नौकरी में नहीं होनी चाहिए,
छात्रा के माता-पिता की आय ढाई लाख से ज्यादा सालाना नहीं होनी चाहिए,
अन्य किसी योजना के तहत स्कूटी ना मिली हो तभी आप पात्र होंगे ,

आवेदन
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको स्कूल से ही सम्पर्क करना होगा

अगली योजना है ,

7- चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ,

इस योजना में राजस्थान का नागरिक अपना इलाज फ्री में करा सकता है चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आप पचीस लाख तक का इलाज इसमें करा सकते है
आप राजस्थान के किसी भी अस्पताल में जाते है वहा पर इसका फायदा आपको मिलेगा आप अपने पुरे परिवार का इलाज करा सकते है तो इलाज कराने से पहले इस योजना के बारे में जरुर जान ले
इसमें राजस्थान के सभी लोगो का इलाज फ्री होता है ,

आवेदन
इस योजना में फायदा लेने के लिए आपको चिरंजीवी कार्ड बनाना होगा उसके बाद अस्पताल में जाना के बाद वहा पर इसके बारे में जानकारी लेकर आप फ्री में इलाज करा सकते है

अगली योजना है ,

8 – काली बाई स्कूटी योजना,

इस योजना में राजस्थान की लडकियों को सरकार की तरफ से स्कूटी मिलती है यह उन लडकियों को मिलती है जो
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा बारवीं में न्यूनतम पैंसठ % प्राप्तांक से उत्तीर्ण तथा
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा बारवीं में न्यूनतम पचहत्तर % प्राप्तांक से उत्तीर्ण छात्राएं जो कि राजस्थान के किसी भी कॉलेज में पढाई करतीं हों.

साथ ही इस योजन के कुछ नियम है उसे जान लेते है की इसमें आपको कैसे सस्कूटी मिलेगी

इस योजना का लाभ SC, ST, OBC, एवं आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य श्रेणी से संबंधित छात्राओं को मिलेगा ,
जो राजस्थान के मूल निवासी हैं।,
आवेदक के माता-पिता, पति की वार्षिक आय ढाई लाख रुपये से कम होनी चाहिए।,
कोई भी विधवा, विवाहित, अविवाहित छात्राएं योजना का लाभ उठा सकती हैं।,
स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, कॉलेजों, विश्वविद्यालय में नियमित रूप से अध्ययन करना आवश्यक है।,
छात्रा के माता-पिता को सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।,

यह सारे नियम होते है इस योजना में ,

सभी लडकियों को नही मिलती इसमें कुछ लिमिट की सीटे होती है ,

आवेदन

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको स्कूल से ही सम्पर्क करना होगा

Exit mobile version