राज समाचार पत्र

राजस्थान में कहा कहा लगेंगे फ्री मोबाइल केम्प list || फ्री स्मार्टफोन योजना केम्प list

फ्री स्मार्टफोन योजना केम्प list

राजस्थान की कितनी महिलाओ को मिलेगा स्मार्टफोन

हनुमानगढ़

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का वर्चुअली शुभारंभ होने के साथ ही गुरुवार से हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर 2 जगह शिविर शुरू हो गए। जंक्शन में करणी चौक के पास स्थित अम्बेडकर भवन और टाउन में नगर परिषद सभागार में शिविर शुरू हुए हैं। प्रथम चरण में जिले के 74 हजार 772 लाभार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे। इसमें भादरा ब्लॉक में 12 हजार 182, हनुमानगढ़ में 16 हजार 205, नोहर में 12 हजार 645, पीलीबंगा में 12 हजार 221, रावतसर में 7 हजार 272, संगरिया में 7 हजार 13, टिब्बी में 7 हजार 234 लाभार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे। जंक्शन के हाउसिंग बोर्ड स्थित सामुदायिक केन्द्र, संगरिया में पंचायत समिति सभागार, पीलीबंगा में अम्बेडकर भवन, नोहर में पुरानी नगर पालिका भवन, भादरा में नगरपालिका भवन, टिब्बी में राजकीय प्राथमिक स्कूल, रावतसर के अम्बेडकर भवन में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

टोंक

टोंक जिले में कुल 9 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

जिला मुख्यालय पर 2 शिविर और 7 शिविरों का आयोजन पंचायत समिति मुख्यालय पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लाभार्थी के जन आधार से जुड़े हुए मोबाइल पर शिविर में उपस्थित होने का मैसेज भेजा जाएगा। उसके बाद ही लाभार्थी को कैंप में जाना है। शिविर में आते समय अपने साथ अपना जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल फोन लाना आवश्यक होगा। अध्ययनरत छात्राएं अपने साथ आईडी कार्ड (एनरोलमेंट कार्ड), विधवा नारी को पीपीओ साथ लाने होंगे।

शहरी क्षेत्र में यहां आयोजित होंगे शिविर

जिला मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय, बहीर, टोंक अग्नि शमन केंद्र, टोंक नगर परिषद टोंक में लगेगा। पंचायत समिति मुख्यालय पर भी शिविर लगेंगे। इनमे पुराना जिला परिषद भवन, कलेक्ट्रेट परिसर टोंक, नगर पालिका भवन, जमात निवाई, राजकीय उच्च मध्यमिक विधालय मालपुरा, नगर पालिका सभागार बस स्टैंड के पास देवली,राजकीय उच्च मध्यमिक विधालय पीपलू, अंबेडकर भवन पुराने चुंगी नाके के पास उनियारा, नगर पालिका सभागार टोडारायसिंह में शिविर लगेंगे।

भरतपुर

भरतपुर व डीगजिले में कुल 4 स्थानों पर शिविरोंका आयोजन किया जाएगा। जिलामुख्यालय पर 1-1 शिविर तो वहीं1-1 शिविरों का आयोजन पंचायतसमिति मुख्यालय पर कियाजाएगा

झालावाड

जिले में इन 10 जगह लगेंगे शिविर झालावाड़ जिले में कुल 10 शिविर आयोजित होंगे। जिनमें जिला मुख्यालय पर 2 एवं प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर एक-एक शिविर आयोजित किए जाएंगे। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पीछे ऑडिटोरियम में व पंचायत समिति सुनेल में 10 अगस्त से शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार आगामी दिनों में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) झालावाड़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अकलेरा, तहसील कार्यालय प्रथम तल बकानी, राजकीय स्नातकोत्तर बिड़ला कॉलेज भवानीमंडी, तहसील कार्यालय डग, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झालरापाटन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खानपुर एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनोहरथाना में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

करोली

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत ब्लॉक करौली में कन्या महाविद्यालय, हायर सैकेण्डरी स्कूल गांधी ब्लॉक जिला स्तर पर, मुंशी त्रिलोकचंद माथुर स्टेडियम, नगरपरिषद क्षेत्र में ब्लॉक हिण्डौन में अग्रसेन महाविद्यालय, ब्लॉक मण्डरायल में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्डरायल, मासलपुर में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र ग्राम

पंचायत मासलपुर, नादौती में पंचायत समिति सभागार, सपोटरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सपोटरा, श्रीमहावीरजी में शांति वीर दिगम्बर जैन प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय, शांति वीर नगर श्री महावीरजी एवं ब्लॉक टोडाभीम में राजकीय विवेकानंद सीनियर सैकण्डरी स्कूल के पास पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में शिविर आयोजित होंगे।

दौसा

कलेक्टर कमर चौधरी ने बताया कि प्रथम चरण में जिले के 74 हजार 312 चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को एकमुश्त DBT के जरिए योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए जिले के सभी पंचायत समिति क्षेत्र में 13 शिविर आयोजित किए जाएंगे। 12 अगस्त से बांदीकुई, 14 अगस्त से लालसोट, महुवा, सिकराय व दौसा तथा 16 अगस्त से दौसा शहर, बसवा, लवाण, नांगल, रामगढ़ पचवारा, सिकंदरा व बैजूपाडा में कैंप शुरू होंगे।

बूंदी

बूंदी जिले में 2 जगह कैंप लग रहे हैं। जिसमें बूंदी शहर के लिए हाई सेकेंडरी स्कूल बूंदी और ग्रामीण के लिए पंचायत समिति बूंदी में कैंप लग रहे हैं। जिसमें लाभार्थियों को 

भीलवाडा

यहां लगेंगे जिलेभर में शिविर

जिला मुख्यालय पर

1. राजीव गांधी ऑडिटोरियम

2. सामुदायिक भवन, ई.एस.आई. हॉस्पीटल के पास

पंचायत समिति मुख्यालय पर यहां आयोजित होंगे शिविरः

1. स्वामी विवेकानंद गवर्नमेंट मॉडल विद्यालय, आसींद

2. सामुदायिक भवन, बदनोर

3. सामुदायिक भवन, बनेडा

4. सामुदायिक भवन, बिजोलिया

5. श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुलाबपुरा

6. स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जहाजपुर

7. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, करेडा

8. शरबती गाडोदिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटडी

9. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, माण्डल

10. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मांडलगढ़

11. स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, प्राइमरी बिल्डिंग, पुलिस थाने के सामने सुरास रोड, रायपुर

12. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सहाडा

13. राजकीय कन्या महाविद्यालय, शाहपुरा

14. स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, सुवाणा

किसी भी तरह की परेशानी होने पर हेल्पलाइन नम्बर 181 की सहायता ले सकेंगे। 

Exit mobile version