इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना 2023 , इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना में नाम कैसे चेक करे, इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना की list राजस्थान फ्री स्मार्टफोन योजना 2023 के नामो का ऐलान कर दिया

इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना list जारी
10 अगस्त से राजस्थान में फ्री स्मार्टफोन मिलने जा रहे है 10 अगस्त से राजस्थान में मोबाइल केम्प लगेंगे उसे पहेले सरकार ने 40 लाख महिलाओ की 1st list जारी कर दी है की सबसे पहेले कौन कौन सी महिलाओ को स्मार्टफोन मिलेंगे
इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना में फ्री स्मार्टफोन योजना में में महिलाओ की list जारी कर दी है आप अपना नाम अपने जन – आधार कार्ड से चेक कर सकते है की आपकी पहेली list में मोबाइल फोन मिलेगा या नही आप कैसे चके कर सकते
इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना में कब से मिलेंगे
इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना में 10 अगस्त 2023 से मिलना शुरू होंगे आपके ग्राम-पंचायत में मोबाइल केम्प लगेंगे वहा पर आप अपने जन आधार साथ में ले जा कर फ्री मोबाइल ले सकते है
जिस महिला मुखिया का नाम मोबाइल के लिए आया उसे ही केम्प में जाना है उसकी जगहे कोई और मोबाइल नही ले सकता महिला को खुद को आना होगा तभी यह मोबाइल मिलेगा आप अपना नाम अपने जन – आधार कार्ड के नंबर से चेक कर सकते है जैसे ही आप अपने जन-आधार नंबर सर्च करेगे आपके सामने आ जायेगा की आपको इसमें मोबाइल फोन मिलेगा या नही
यह दो मोबाइल मिलेंगे
1 – रेड-मी का मॉडल ए-2 जिसकी कीमत 5,999 रुपए है।

2 -रियल-मी का मॉडल सी 30 है। इसकी कीमत 6,125 रुपए है।

सरकार ने पहेली list में कितनी महिलाओ को स्मार्टफोन देगी
जैसा की सरकार ने पहेले ही ऐलान किया की वो पहेली list में राजस्थान की 40 लाख महिलाओ को फ्री स्मार्टफोन देगी पहेली list में 40 लाख महिलाओ का नाम आएगा सरकार ने list तैयार कर ली है आपको मोबाइल फोन मिलेगा या नही अपने जन-आधार कार्ड से चेक कर सकते है
सबसे पहेले कौनसी महिलाओ को मिलेगा
इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना में सबसे पहेले किन महिलाओ को मोबाइल मिलेगा इसके लिए भी सरकार ने नियम बनाये थे जैसे
- विधवा महिला होगी उसे सबसे पहेले मिलेगा स्मार्टफोन
- जो महिला ऐकल रहेती है उसका नाम भी 1st list में आएगा
- इसमें 9वीं या उससे ऊपर की कक्षा में पढ़ने वाली बालिकाओं, कॉलेज स्टूडेंट्स,
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी में 50 दिन पुरे किये हो
- मनरेगा में 100 दिन का काम पूरा करने वाले परिवार की महिला मुखिया को प्राथमिकता दी जाएगी।
इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन की list चेक करे
https://jansoochna.rajasthan.gov.in/CMS/CheckCMDigitalYojana
इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना में नाम चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहेले आपको जन सूचना पोर्टल पर जाना होगा
- उसके बाद उपर की लाइन में आपको Whats new – इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता जाँचे लिखा मिलेगा उसपे क्लिक करना होगा
- उसके बाद आपको अपना जन – आधार कार्ड डालने के बॉक्स मिलेगा
- उसमे जन आधार कार्ड नंबर आपको डालना होगा
- उसके बाद आपको सेलेक्ट करना होगा की महिला विधवा है या student है जो भी हो आपको सेलेक्ट करना है
- उसके बाद आपको submit पर क्लिक कर देना है
- उसके बाद आपको महिला का नाम शो होगा उसे सेलेक्ट करना होगा
- उसके बाद आपके सामने आ जायेगा की आप अभी इस योजना में पात्र है की नही
केम्प में कैसे मिलेगा फ्री स्मार्टफोन
अगर आपका नाम पहेली list में आता है तो आपको केम्प में अपना जन-आधार कार्ड लेकर जाना है वहा पर आपका एक बार फिर से वेरिफिकेशन होगा की आपका नाम है की नही
उसके बाद आपको सेलेक्ट करना होगा की आपको कौनसा मोबाइल लेना है आप सरकार जितने रूपये देगी उसे ज्यादा का भी ले सकते हो लेकिन फिर आपको अपनी जेब से पैसे देंगे होंगे
मोबाइल सेलेक्ट करने के बाद आपके खाते में e – वोलेट से सरकार मोबाइल के पैसे भेजेगी 6125 रूपये पैसे आपको केम्प में मोबाइल के बदले दे देना है
कितने रूपये का मोबाइल मिलेगा इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना में
इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना में आपको सरकर आपके खाते में 6125 रूपये डालेगी मोबाइल के लिए आप इसे अधिक कीमत वाला मोबाइल भी ले सकते हो आप अपनी जेब से बाकि के पैसे दे सकते हो
675 रूपये आपको अलग से रिचार्ज के देगी सरकार जिसे आप अपनी सिम में रिचार्ज कर सकते हो
इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना में सिम भी मिलेगी मोबाइल के साथ
इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना में में आपको मोबाइल के साथ साथ सिम भी साथ में मिलेगी सिम आपको – Jio , airtel , vodafon , Bsnl कम्पनी की मिलेगी और सिम को आपको मोबाइल के 1st स्लॉट में ही लगनी होगी वरना वो वर्क नही करेगी
मोबाइल केम्प में कौन कौन से डॉक्यूमेंट लेकर जाना है
दोस्तों राजस्थान में मोबाइल लेने के लिए मोबाइल केम्प का आयोजन हो सकता है अब आप मोबाइल केम्प में जाते है तो आपको साथ में कौन कौनसे डाक्यूमेंट्स साथ में लेकर जाना है उसकी list भी जान लो
जन-आधार कार्ड – सबसे जरुर आपको केम्प में जन-आधार कार्ड लेकर जाना ही होगा इसी के आधार पपर आपको मोबाइल मिलेगा जन-आधार कार्ड में जिस महिला का नाम होगा उसी महिला को मोबाइल मिलेगा उसके परिवार को नही दिया जायेगा महिला मुखिया उस समय मोजूद होनी चाहिए
आधार कार्ड – मोबाइल केम्प में आधार कार्ड आपको लेकर जाना पड़ेगा मोबाइल के साथ आपको सिम भी सरकार की तरफ से दी जाएगी सिम लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए आधार कार्ड भी महिला मुखिया का ही होना चहिये उसके नाम पर ही सिम दी जाएगी
राशन कार्ड – आपको केम्प में राशन कार्ड भी लेकर जाना पड़ेगा
चिरंजीवी कार्ड – मोबाइल लेने के लिए आपके पास आपका चिरंजीव कार्ड भी होना चाहिए चिरंजीव कार्ड सबके पास होगा उसे साथ में लेकर जाना पड़ेगा
- जन-धर कार्ड
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- चिरंजीवी कार्ड
इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन की जानकारी
NO. | Type | Smartfon |
1 . | SIM | Dual Sim |
2. | Display Size | 5.5 Inch |
3. | Internal Storage | 32 GB |
4. | RAM | 3 GB |
5. | Network Type | 4G , 5G |
5. | Battery Capacity | 5000 MAh |
6. | Primary Camera | 13MP |
7. | Secondary Camera | 5MP Front Camera |
8. | Mobile Price | 6125 Rs |
मोबाइल के साथ और क्या लाभ मिलेगा
राजस्थान में गहलोत सरकार महिलाओ को फ्री में स्मार्टफोन देगी लेकिन उसके साथ भी कई और लाभ मिलेंगे
सिम – मोबाइल के साथ साथ आपको सरकार की तरफ से सिम भी फ्री दी जाएगी सिम भी आपको मोबाइल साथ ही मिलेगी वही पर एक्टिव करके दी जायगी
3 साल तक डाटा फ्री – महिलाओ को फ्री मोबाइल और सिम के साथ साथ सिम में तीन साल का डाटा भी सकरा की तरफ से फ्री रहेगा 3 साल का डाटा एक साथ नही मिलेगा लेकिन हर साल 1 अप्रैल को सिम की कम्पनी सिम में रिचार्ज करेगी 3 साल तक यह लागू रहेगा उसके बाद आपको ही करना होगा
सिम को स्लॉट एक में ही लगाना होगा दुसरे स्लॉट में आप अपनी दूसरी सिम लगा सकते लेकिन सरकार की तरफ से मिली हुई सिम को स्लॉट एक में ही लगाना होगा
सरकारी योजना के लिए लाभ – इस मोबाइल में सरकार पहेले से एक अप्प डालेगी जिसकी मदद से कोई भी महिला उस अप्प से आसानी से सरकारी योजना के बारे में जान सकेगी
इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन की list चेक करे
https://jansoochna.rajasthan.gov.in/CMS/CheckCMDigitalYojana
100 महिलाओ से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फोन पर करेंगे बात
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मोबाइल फोन देने के बाद 100 महिलाओ से बात करेंगे जो मोबाइल फोन मिला उसी फोन से उन महिलाओ से बात करेंगे
महिलाओ को स्मार्टफोन देने से क्या बदलाव आएगा
राजस्थान में महिलाओ को स्मार्टफोन देने से महिलाये भी डिजिटल की और बढ़ेगी अभी भी कई सारे ऐसे गाव है जहा डिजिटल के बारे में इतना नही जाना जाता है महिलाओ को मोबाइल देने से राजस्थान में महिलाओ को भी आगे बढने का अवसर मिलेगा
महिलाओ भी मोबाइल के जरिये काफी कुछ जानपायेगी महिलाओ को फ्री में मोबाइल देने से सरकार भी किसी भी सरकारी योजना की जानकारी आसानी से महिलाओ तक पहुचा पायेगी
इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना में दूसरी list कब आएगी
इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना की पहेली list आ गई है जिसमे लगभग 40 लाख महिलाओ को फ्री में स्मार्टफोन मिलेगा लेकिन अब दूसरी महिलाये दूसरी list का इन्तजार करने लग गई की उने कब मिलेगा जिनका नाम नही आया 1st में
अभी तक सरकार ने ऐसा कोई संकेत नही दिया की वो कितना गेप रखेगी लेकिन यह स्पस्ट लग रहा की चुनाव के पहेले एक list आ जाये लेकिन चुनाव के पहेले सभी महिलाओ को नही दे पायेगी कुछ महिलाओ को चुनाव के बाद यह स्मार्टफोन मिलेगा
और दूसरी list को लेकर भी अभी तक कोई भी खास न्यूज़ नही आई है हम केवेल अनुमान लगा सकते है की यह कब मिलेगी
FAQ’s
Q.- 10 अगस्त 2023 को कितनी महिलाओ को फ्री स्मार्टफोन मिलेगा
ANS. – 40 लाख महिलाओ को अगस्त में फ्री स्मार्टफोन मिलेगा
Q. – राजस्थान में किन महिलाओ को सबसे पहेले स्मार्टफोन मिलेगा
ANS. – राजस्थान में सबसे पहेले विधवा , एकल , वे जरुरत मंद महिलाओ को फ्री स्मार्टफोन मिलेगा
Q. – फ्री स्मार्टफोन योजना में 40 लाख महिलाओ की list
ANS. – सरकार ने जारी कर दी है आप जनसूचना पोर्टल पर जा कर देखे सकते हो
Q. – राजस्थान में फ्री मोबाइल फोन कब से मिलेगा
ANS. राजस्थान में फ्री मोबाइल फोन अब राजस्थान में यह स्मार्टफोन 10 अगस्त में मिलेंगे