ba me pass hone ke liye , back paper kab hota hai , back paper ke niym , back paper kab hota 2023, ba me pass hone ke niym

BA में पास होने के नियम

  • BA में पास होने के लिए सभी पेपर में पासिंग मार्क्स आने चाहिए
  • 100 नंबर में से 36 नंबर पासिंग मार्क्स होते है वो आने चाहिए
  • 50 का पूर्णाक हो तो 27 आने चाहिए
  • 1st इयर में अनिवार्य सब्जेक्ट्स में पास नही होते तो आप फ़ैल नही माने जाते है
  • अनिवार्य सब्जेक्ट्स को आपको तीनो सालो में से एक साल पास करना होता है
  • अनिवार्य सब्जेक्ट्स – GENERAL HINDI , GENERAL ENGLISH , ENVIRONMENT STUDY
  • मैंन सब्जेक्ट्स के दो दो पेपर होते है ( जैसे History , political , economics …. )
  • मैं सब्जेक्ट्स के दोनों पेपर में अलग अलग 36 नंबर होने चाहिए दोनों को मिलाकर 72 होने चाहिए
  • ऐसा नही होगा की आप एक में 50 ले आते हो दुसरे में २22 तो पास हो जाओगे पेपर का पासिंग मार्क्स भी आना चाहिए
  • कुछ नंबर का फर्क चल सकता है जैसे ( 40 + 32 = 72 ) वो भी तब जब आपके बाकी सभी सब्जेक्ट्स में अच्छे नंबर हो

बैक कब आता है

  • बैक आपके तब आता जब आपके दो पेपर में पासिंग मार्क्स नही आते
  • और दोनों पेपर एक ही सब्जेक्ट्स के होने चाहिए
  • अगल अलग सब्जेक्ट्स के पेपर होने पर आप fail मने जाओगे
  • दो से ज्यादा पेपर में बैक नही आ सकती

बैक पेपर का एग्जाम कब होता है

अगर बैक पेपर के बारे में जाने के बेक का पेपर कब होता है

  • 1 st इयर की बैक का पेपर अगले साल 1st इयर के एग्जाम के साथ होंगे
  • 2nd इयर की कोई बैक आपके रहेती है तो वो भी जब 2nd इयर के एग्जाम होते है उसके साथ होगी
  • और 3rd इयर में भी सेम जब जब 3rd इयर के एग्जाम होंगे उसके साथ होंगे बैक के पेपर

EFPS, EFPT, POSO, PSYO, PTYO का क्या मतलब होता है

Short NameFull Name
POSO – का मतलबPass in Optional Subjects only
EFPS – का मतलबEligible For Part Second
EFPT- का मतलबEligible For Part Third
PSYO – का मतलबPass in Second Year only
SUPP – का मतलबEligible For Supplementary
PTYO- का मतलबPass in Third Year only
PCSO- का मतलबPass in Core Subjects only