EFPS का क्या मतलब होता है ? , EFPS Ka kya matlb hota hai , efpt ka kya matlb hota hai , EFPT का क्या मतलब होता है , POSO का क्या मतलब होता है, psyo का क्या मतलब होता है , PTYO का क्या मतलब होते है

EFPS, EFPT, POSO, PSYO, PTYO का क्या मतलब होता है

दोस्तों कई बार रिजल्ट में फ़ैल और पास की जगहे कुछ और शब्द लिखे हुवे होते है जैसे EFPS, EFPT, POSO, PSYO आखिर इनका क्या मतलब होता है पूरी जानकरी इस आर्टिकल में आपको मिल जायेंगे खास कर 1st इयर के student को बहुत कम जानकारी होती है जैसे BA , B.COM , BSC ऐसे एग्जाम में यह लिखा हुवा होता है इनका क्या मतलब होता है इस आर्टिकल में में आपको पूरा बताने वाला हु तो इस आर्टिकल को ध्यान से और पूरा पढ़े सारी जानकारी आपको अच्छे से मिलेगी

EFPS, EFPT, POSO………यह क्यों आते है

BA, B.COM , B.SC ऐसे कोर्स में आपके सब्जेक्ट्स के ग्रुप्स होते है जैसे आपके अनिवार्य सब्जेक्ट्स होते है साथ में ऑप्शनल सब्जेक्ट्स होते है इनकी वजह से यह सब आते है

जैसे अनिवार्य सब्जेक्ट्स में आपको तीनो सालो में एक बार पास करना होता है 1st इयर में पुरे नंबर नही आने पर आप उसमे फ़ैल नही माने जाते है आपको अगले साल फिर मौका मिल जाता है लेकिन मैंन सब्जेक्ट्स में नही मिलता है

ऑप्शनल या मैंन सब्जेक्ट्स में ऐसा नही होता है आपको इनको हर साल साल करना पड़ेगा तब आप पास मने जाओगे

अब कई बार आपके किसी सब्जेक्ट्स में आप पास हो जाते हो किसी में नही हो पाते हो तो इनको बताने के लिए ही यह आते है – EFPS, EFPT, POSO………

इन सब ( EFPS, EFPT, POSO, PSYO, PTYO ) का मतलब यह है की आपके किसी सब्जेक्ट में बैक है

इनका मतलब क्या होता है

POSO, का क्या मतलब होता है –

दोस्तों कई बार रिजल्ट में POSO लिखा हुवा होता है आखिर इसका क्या मतलब होता है

POSO – Pass in Optional Subjects only

इसका मतलब है आप केवल Optional में पास हो जो अनिवार्य सब्जेक्ट्स के आप फ़ैल हो एक सब्जेक्ट्स में या आधिक में ही लेकिन आप पास माने जाओगे
इस रिजल्ट में देख सकते हो
BA

इस रिजल्ट में देख सकते है GENERAL ENGLISH में 20 नंबर ही है और पास होने के लिए 36 नंबर चाहिए
बाकि सभी में यह पास है
इसलिए रिजल्ट में POSO लिखा हुवा है यानी Pass in Optional Subjects only
GENERAL Subject एक में फ़ैल है और मैंन सब्जेक्ट्स में पास है
इसमें केवेल general english का एग्जाम हो देना होगा अगले साल
EFPT का क्या मतलब होता है

– EFPT के बारे में जाने तो यह 2nd इयर के रिजल्ट में आता है इसका मतलब होता है आप 3rd इयर के लिए योग्य हो

EFPT – Eligible For Part Third

इसमें आप देख सकते है यह सभी सब्जेक्ट्स में पास है केवल उर्दू के 1st पेपर में अपसेंट है
इसका मतलब यह नही की यह फ़ैल है क्युकी उर्दू के एक पेपर में बेक आएगी फ़ैल नही होगा
इसलिए इसे EFPS आई है – Eligible For Part Third
पेर्ट थर्ड में इसका बेक हो जायेगा लेकिन 2nd में यह पास माना जायेगा
बैक पेपर कब आता है इसके क्या नियम होते है इसका आर्टिकल भी आप पढ़ सकते है

बैक पेपर के नियम – क्लिक

EFPS का क्या मतलब होता है –

यह 1st इयर के रिजल्ट में आता है इसका मतलब होता है आप 2nd इयर के लिए योग्य हो

EFPS – Eligible For Part Second

EFPS का मतलब होता है आप 1st इयर में पास हो – Eligible For Part Second
इस रिजल्ट में देख देख सकते है यह सभी सब्जेक्ट्स में पास है लेकिन Pollitical Science के 2nd पेपर में पास नही है और भूगोल का प्रेक्टिकल भी नही दिया
अब इसका मतलब यह है की इसके Pollitical Science के 2nd पेपर में बैक आ जाएगी यह फ़ैल नही होगा
बैक पेपर के कुछ नियम होते है जो मेने इस आर्टिकल में दे रखे है – क्लिक
PSYO का क्या मतलब होता है

PSYO – Pass in Second Year only

यह आपके 2nd इयर में आता है
– इसका मतलब आप 2nd इयर में पास हो लेकिन आपके किसी 1st इयर की बैक आई उसमे फिर से आप पास नही हो पुराणी बैक लागु रहेगी
केवल 2nd इयर के सब्जेक्ट्स में ही पास हो
PSYOका मतलब यह है की आप 2nd इयर में पास हो यानी की आपके किसी 1st इयर के किसी सब्जेक्ट या पेपर में बैक आई थी वो बाकी है उसमे आप अभी भी क्लियर नही हुवे हो

आपको जानकारी के लिए बता दू की आपको पास होने के लिए 100 में से 36 नंबर लाने होते है और 50 में से 18 नंबर लाने होते है और 75 में से 27 नंबर लाने होते है

BA में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए – क्लिक

बैक कब आती है कैसे पता करे – क्लीक

यानी की आपके बैक आने पर यह शब्द आते है आप पास तो होते है लेकिन कुछ सब्जेक्ट्स में आपके बैक आई हुई होती है और आपको अगले साल बैक पेपर देना होना होता है इन यह सब ( EFPS, EFPT, POSO, PSYO, PTYO ) आने का मतलब यह है की आप पास हो फ़ैल नही हो

अगर फ़ैल होते तो डायरेक्ट इनकी जगहे फ़ैल लिखा हुवा होता है और बैक भी नही है तो आपके डायरेक्ट पास लिखा हुवा होता है

इसके अलावा भी कई और शब्द होते है उनकी list आप निचे देख सकते

Short Name Full Name
POSO – का मतलब – Pass in Optional Subjects only
EFPS – का मतलब – Eligible For Part Second
EFPT- का मतलब – Eligible For Part Third
PSYO – का मतलब – Pass in Second Year only
SUPP – का मतलब – Eligible For Supplementary
PTYO- का मतलब – Pass in Third Year only
PCSO- का मतलब – Pass in Core Subjects only

POSO का क्या मतलब होता है – Pass in Optional Subjects only

EFPT का क्या मतलब होता है – Eligible For Part Third

PSYO का क्या मतलब होता है – Pass in Second Year only

PTYO का क्या मतलब होता है – Pass in Third Year only

इन सब ( EFPS, EFPT, POSO, PSYO, PTYO ) का मतलब यह है की आपके किसी सब्जेक्ट में बैक है

बैक क्या होती है

बैक के बारे में जाने की बैक क्या होती है इसका मतलब यह है की आपके किसी एक या दो पेपर में कम नंबर है आप पास नही हो आप उस साल पास हो लेकिन उस पेपर जिसमे आपके कम नंबर आये उस साल चाहे – 1st इयर हो या 2nd , 3rd इयर हो उसका एग्जाम अगले साल फिर देना होगा होगा उसमे पासिंग मार्क्स लाने होंगे

लास्ट इयर के बाद आपके केवल उस उस के एग्जाम होंगे जिसमे बैक आई है आपको बैक पेपर को क्लियर करना ही होगा तब आप पास मने जाओगे लास्ट इयर तक सभी बैक क्लियर होनी चाहिए

एक पेपर में पास होने के लिए 100 में से 36 नंबर लाने होते है उसे कम आते है तो बैक आती है या फ़ैल होते हो एक ही सुब्जेट्स के दोनों पेपर में कम नंबर आ जाते तो बैक आती है लेकिन अलग अलग सब्जेक्ट्स के पेपर में कम नंबर हो तो फ़ैल मने जाओगे

बैक पेपर के नियम ( BA , B.COM , B.SC, BBA,…….)

बैक पेपर आपके किसी एक subjects में आ सकती है
बैक जब भी आएगी आपके किसी एक सब्जेक्ट्स में ही आएगी अलग अलग सब्जेक्ट्स में नही आएगी सैम सब्जेक्ट् के दोनों पेपर में आ सकती है

बैक आपके किसी एक सब्जेक्ट के दो पेपर में भी आ सकती है उसे ज्यादा नही
जैसे आपको पता है एक सब्जेक्ट्स के दो पेपर होते है और आपके दोनों पेपर में कम नंबर आ जाते है एक ही सब्जेक्ट के तो भी आपके बैक आएगी फ़ैल नही होंगे आप

बैक तभी आएगी जब आप सभी सब्जेक्ट्स में पास हो और किसी एक सब्जेक्ट या किसी एक पेपर में पास नही हो
दोस्तों दो अलग अलग सब्जेक्ट्स में कम नंबर आ जाते है यानि की पासिंग नंबर नही आ पाते है तो आपके बैक नही आएगी बल्कि आप फ़ैल माने जाओगे

आपके किसी दो सब्जेक्ट्स के अलग अलग पेपर में कम नंबर है यानि की पास नही है तो आपके बैक नही आएगी
किसी एक सब्जेक्ट के ही दोनों पेपर में कम नंबर है तो दोनों पेपर में बैक आ जाएगी पेपर किसी अलग अलग सब्जेक्ट्स के नही होने चाहिए