अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना 2023 list, फ्री राशन किट में क्या क्या मिलेगा , अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना कब लागू होगी , अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में राशन कब मिलेगा अगर आप भी राशन कार्ड है तो आपको भी फ्री में सरकर राशन किट मिलेगा इसके लिए सरकार ने बड़ी घोषणा कर दी है

सरकार अब लोगों पर राहत की बारिश करने जा रही है 15 अगस्त से राजस्थान में अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना लागू होने जा रही है जिसके तहत आपको रसोई में काम आने वाली चीज़े सरकार की तरफ से फ्री में मिलेगा
महंगाई राहत शिविरों में मे आवेदन लेने के बाद अब सरकार परिवारों को मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना तहत फ्री मे राशन किट देने जा रही है
इसमे रसोई मे कम आने वाली चीजे मुक्त मे सरकार देगी
प्रदेश के 75 लाख से ज्यादा परिवारों को महंगाई राशन किट मिलेगा
यह राशन किट हर महीने मिलेगा। इस राशन किट में रसोई में यूज होने वाली चीजें मुफ्त दी जाएंगी।
राशन किट में चीनी, तेल, नमक, मिर्च, धनिया, हल्दी, जीरा सहित खाना पकाने में काम आने वाली सामग्री होगी।
इस योजना की घोषणा सरकार ने बजट 2023 में की थी अब सरकार इसे लागू करने जा रही है आपके जिले में कब लागू होगी और क्या क्या मिलेगा इसके बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े
कब शुरू होगी योजना
इस योजना की घोषणा तो काफी पहेले हो गई लेकिन इसका लाभ कब से मिलना शुरू होगा तो मिसके बारे में भी सरकार ने घोषणा कर दी है
15 अगस्त को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस योजना को लागू करेंगे
अगस्त महीने से यह राशन किट आपको मिलना शुरू हो जायेगा पहेले 25 मई से शुरू होने वाली थी लेकिन अब सरकर ने इसे बदल कर 15 अगस्त कर दिया है
फ्री राशन किट में क्या क्या मिलेगा
चीज़े | कितनी |
दाल | 1 किलो |
चीनी | 1 किलो |
नमक | 1 किलो |
खाद्य तेल | 1 लिटर |
हल्दी पाउडर | 100 ग्राम |
मिर्ची | 100 ग्राम |
अन्य मसला का पैकट | 100 ग्राम का |
ये मिलेगा किट में
दाल : 1 किलो
चीनी : 1 किलो
नमक : 1 किलो
खाद्य तेल : एक लीटर
मसाले: 100 ग्राम के 3 से 4 पैकेट

कितने का मिलेगा किट
सरकार ने इस किट की प्राइस भी बताई है यह किट सरकार को कुल 359 रूपये में पड़ेगा जो की आपको बिलकुल फ्री में दिया जायेगा सरकार ने कम्पनी से 359 रूपये में डील की है जयपुर में यह डील हुई है जेसे आपको राशन के लिए गेहू मिलते है वेसे ही आपको गेहू के साथ साथ यह राशन किट भी दिया जायेगा
कौनसे जिले में कब लागू होगी योजना
राजस्थान के मुख्यमंत्री इसे 15 अगस्त से लागू करेंगे 15 अगस्त के मोके पर इसकी घोषणा करेंगे इस दिन से आपको यह राशन किट मिलेगा
राजस्थान के सभी जिलो में एक साथ यह योजना लागू होगी आप राजस्थान के निवासी है चाहे किसी भी जिले से सभी को एक साथ इसमें फायदा मिलेगा
अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में पात्रता
- राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए तभी उसको इसमें फायदा मिलेगा
- राशन किट लेने के लिए राशन कार्ड होना जरुरी है
- इस योजना में राजस्थान के गरीब परिवारों को ही यह राशन किट दिया जायेगा
- यह केवल उन परिवारों को मिलेगा जिन्होंने महंगाई राहत केम्प में आवेदन किया हो
- अगर आप पात्र है आपने आवेदन नही किया तो आपको फायदा नही मिलेगा
अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के उद्देश्य
- इस योजना का मैंन उद्देश्य यह है की गरीब लोगो को इसमें फायदा मिले
- महेंगे से राहत दिलाने के लिए सरकर ने इस योजना की शुरुवात की है
- इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को राशन की चीज़े मुक्त में मिले
- गरीब परिवार अपने राशन से वंचित ना रहे
- राजस्थान का कोई भी परिवार भूखा ना सोये
कैसे मिलेगा फ्री राशन किट ( प्रक्रिया )
- इस योजना मे फायदा लेने के लिए सबसे पहेले आपको महंगाई राहत केंप मे आवेदन करना होगा
- उसके बाद जहा आपको राशन मिलता वही पर ये किट आपको मिलेगा
- राशन किट लेने के लिए आपको तीन बार बायोमेट्रिक सिस्टम से जाच होगी उसके बाद यह किट आपको मिलेगा
- हर महीने राशन के साथ यह किट आपको मिलेगा
- इसके लिए आपको एक भी रुपया नहीं देना होगा