दोस्तों अगर आप भी एक BSC के स्टूडेंट हो या आप BSC में प्रवेश लेने वाले हो तो आपको यह पता होना चाइये की BSC में आपके किस सब्जेक्ट में आपके कितने नंबर होने चाइये आपके कब किस सब्जेक्ट में बैक आएगी या आप किसी सब्जेक्ट में कब फ़ैल माने जाओगे बहुत कब student को यह पता होता की उसके सब्जेक्ट या किसी सब्जेक्ट के पेपर में कितने नंबर होने चाइये तब वो पास होता है या बेक लगती है BSC के बारे में आपको यहां पूरी जानकारी मिलने वाली है
BSC Passing marks 2022, bsc exam 2020 , bsc me pass hone ke liye kitne number chaiye , bsc kya hai, bsc ko kaise pass kare, bsc me kitne subjects hote hai , bsc ka exam kab hoga , bsc ka full form, bsc ki janakri 2022 , bsc old paper download , bsc exam 2022 sample paper, bsc exam question , bsc me kitne number chaiye pass hone ke liye , bsc me back kab lagti hai ,

- BSC क्या है –
- बेक पेपर क्या होता है ( back pepar kya hota hai )
- BSC में कितने सब्जेक्ट्स होते है
- BSC में पास होने के लिए कितने नम्बर चाइये
- BSC के प्रैक्टिकल में कितने नम्बर पर पास होते है
- BSC में बैक कब लगती है
- उदाहरण
BSC क्या है –
अगर हम BSC की बात करे तो BSC आमतोर पर तीन साल की होती है BSC की full FORM – Bachelor of Science (बैचलर आफ साइन्स् )होता है एक साइन्स् का student 12th के बाद आमतोर ग्रेजूएशन के लिए BSC में प्रवेश लेता है ( किसी और से भी कर सकता है )
बेक पेपर क्या होता है ( back pepar kya hota hai )
दोस्तों बहुत से student को नही पता होता की बैक पेपर क्या होता है और यह कब आता है क्युकी 12th तक किसी भी student को बैक पेपर नही देना होता है इसलिए इसकी बहुत ही कम जानकारी होती है में आपको बता दू की बेक पेपर 12th के बाद ही आता है BA , B.COM , B.SC या किसी और ग्रेजूएशन की डिग्री में आता है बेक पेपर की बात करे तो अगर आप BA कर रहे है और आपके 1ST इयर में किसी दो पेपर में कब नंबर आते है और बाकी पेपर अच्छे नंबर आते है तो आप फ़ैल नही माने जाओगे बल्कि अगली क्लास में आपको प्रवेश मिल जाएगा लेकिन आपको उस सब्जेक्ट के पेपर की अगले साल यानी की जिसमे आपको प्रवेश मिला उसमे पिछले साल लगे सब्जेक्ट के बेक का एग्जाम भी देना होगा जेसे 1ST इयर में आपके बेक लग गया अब आपको उस 1ST इयर के एक सब्जेक्ट जिसमे बेक लगा उसका एग्जाम भी 2ND इयर में देना होगा और उस सब्जेक्ट के नंबर 1ST में जुड़ जायेंगे और आपका एक साल बच जायेगा आप फ़ैल नही होवोगे 12th की तरह
BSC में कितने सब्जेक्ट्स होते है
दोस्तों BSC में सब्जेक्ट्स की बात करे तो BSC में 3 मैंन सब्जेक्ट्स होते है और एक या दो आपके अनिवार्य subjects होते है अनिवार्य subjects में आपके हिंदी और इंग्लिश होती है उसको आपको अपने तीनो सालो में किसी एक साल में पास करनी होती है लेकिन बात मैंन subjects की करे तो आपके 3 होते है लेकिन पेपर आपके ज्यादा होते है आपको एक subjects के 3 थ्रोरी के पेपर देने होते है जबकि एक प्रैक्टिकल देना होता है अगर प्रैक्टिकल हो तो आपके एक subjects के तीन थ्रोरी के जो पेपर आपको देने होंगे उसका एक पेपर आपके 50 नम्बर का होगा तीनो पेपर 150 के होंगे जबकि आपके प्रैक्टिकल 75 नम्बर का होगा अब इसमे आपके कितने नम्बर आते है उस हिसाब से पता चलेगा की आपके बैक कब बैक आएगी या नही आप पास होंगे या नही अब कितने नम्बर लाने होंगे तब आप पास होंगे तो आगर इसकी पूरी जानकारी लेने वाले है
BSC में पास होने के लिए कितने नम्बर चाइये
बीएससी में subjects और पेपर के बारे में जान लिया की कितने पेपर होते है और कितने नम्बर के अब जानते है आपको उस में से कितने नम्बर लाने होंगे दोस्तों तीन जो आपके मोस्ट इम्पोर्टेंट subjects होते है जैसे मान लेते है आपके यह तीन subjects है
- Physics – (भौतिकी)
- Chemistry ( रसायनशास्त्र)
- Mathematics (गणित )
अब इसमें आपके तीनो subjects के तीन पेपर होंगे प्रैक्टिकल को छोड़ के थ्रोरी के एक पेपर आपके 50 नम्बर का होगा यानी की टोटल तीनो के मिला के आपके 9 पेपर होंगे अब आपको एक पेपर को पास करने के लिए 50 में से इसके 36% नम्बर लाने होंगे यानी की एक पेपर में 50 में से 18 नम्बर लाने होंगे मिनिमम तब आप पास होंगे सभी पेपर में 18 लाने होंगे अगर 50 का एक पेपर हो रहा है तो लेकिन साथ में जो प्रैक्टिकल हो रहा उसमे कितने नम्बर आने चाइये उसके भी जान लेते है
BSC के प्रैक्टिकल में कितने नम्बर पर पास होते है
बीएससी के subjects में जो प्रैक्टिकलहोता है वो पेपर आपके 75 का होता है और इसमें भी मिनिमम पास होने की सीमा 36% है यानी की 75 में से आपको 27 लाने होंगे पास होने के लिए एक पेपर में इस हिसाब से एक सब्जेक्ट का पूर्णाक 225 का हो गया और टोटल पूर्णाक 675 का
BSC में बैक कब लगती है
BSC में बैक कब लगती है एक पेपर एक सब्जेक्ट में आपको कितने नम्बर लाने होंगे तब आप फ़ैल से बच सकते या बैक से एक पेपर में आपको मिनिमल 365% नम्बर लाने होंगे तब आप उस पेपर में पास हो वोगे अगर 36% नही आते है टी क्या फ़ैल होंगे या बैक आएगी सबसे पहेल यह क्लियर कर दू की एक सब्जेक्ट में कब नम्बर आते है यानी की 36% नम्बर नही आते है और बाकी सब में आपके अच्छे नम्बर आ जाते है तो उस शर्त में आपके उस subjects या पेपर में बैक आ जाएगी और यह अगर एक पेपर में कम नम्बर आते ही और एक दुसरे सब्जेक्ट के पेपर में भी कम आते है तो इस हिसाब से आप फ़ैल हो जाओगे अगर किसी सब्जेक्ट के पेपर में कम नम्बर आते है तो वो एक ही subjects के होने चाइये अलग अलग होंगे तो फ़ैल हो जाओगे साफ फार्मूला है एक subjects में कम नम्बर आते है और दुसरे में अच्छे नम्बर है तो बैक आएगी अगर उसमे भी कम नम्बर है तो आप फ़ैल हो जाओगे
उदाहरण
कुछ उदाहरण लेके हम समझते है की किस subjects में कितने नम्बर होने चाइये आपके निचे कुछ रिजल्ट आप देखे सकते हो उसमे साफ साफ देखा जा सकता की किस subjects में कितने नम्बर है –
BSC में कितने नम्बर पर पास होते है
इस रिजल्ट में आप देखे सकते हो की किस subjects में कितने नम्बर आये और यह फ़ैल हो गया अब क्यों हुवा किस subjects में कितने कम नम्बर आये आप देख सकते हो 1st सब्जेक्ट physics के 1st पेपर में 14 नम्बर ही आये जबकि मिनिमम आपको 18 नम्बर लाने होते है उसके बाद 2nd पेपर में 24 नम्बर है यानि की पास है इस पेपर में जबकि 3rd पेपर में केवल 8 नम्बर ही आये लेकिन प्रैक्टिकल में 69 नम्बर आये इसमें पास है
अगर chemistry के पेपर के नम्बर जाने तो आप देख सकते की तीनो पेपर में 18 नम्बर या उसे अधिक नम्बर हो रहे है यानी की passing marks आ रहे है
लेकिन अगर हम तीसरे सब्जेक्ट के नम्बर देखे तो आप देख सकते हो की 3 ही पेपर में 18 नम्बर नही हो रहे है यानी की एक भी पेपर में यह यह पर पास नही है
फ़ैल क्यों हुवा – जैसा की मेने बताया था की अगर एक सब्जेक्ट में आपके कम नम्बर आते है और बाकी के subjects में अच्छे नम्बर होते है तो तब आपके बैक लगती लेकिन इस रिजल्ट में दो असुब्जेक्ट्स के पेपर में कम नम्बर हो रहे है passing marks नही हो रहे है इसलिए इसके बैक ना आई इसे फ़ैल किया गया
कुछ और रिजल्ट में आपके साथ शेयर कर रहा हु उसमे भी आप देख सकते की किस प्रकार नम्बर आये है और बैक लगी या यह पास हुवा आप खुद देख सकते है कुछ निचे रिजल्ट शेयर कर रहा हु
FAQ
प्रश्न – BSC में कुल कितने पेपर होते है
उतर – बीएससी में कुल 9 पेपर होते है एक सब्जेक्ट के 3 पेपर देने होते है इस हिसाब से कुल 9 पेपर होते है
अगर आप इसके बारे में विडियो देखना चाहते हो तो आप हमारे youtube चैनल पर इसका विडियो भी देख सकते हो की BSC में कितने नम्बर पर पास होते है इसकी लिंक नीच में दे दूंगा आपको विडियो दिख रहा होगा आप उसपे क्लिक करके विडियो को देख सकते हो