up news: यूपी पुलिस में 100 से ज्यादा अफसरों के होंगे तबादले, लक्ष्मी सिंह को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारीउत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 100 से अधिक अफसरों के तबादले की तैयारी हो रही है। डीजीपी मुख्यालय के कार्मिक विभाग और गृह विभाग मिलकर इन तबादलों पर काम कर रहे हैं। इन तबादलों में सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) से लेकर डीजी रैंक तक के अफसर शामिल हैं।

प्रमोशन और तबादले की प्रक्रिया-

तबादले के तहत, 22 अफसरों के प्रमोशन 6 नवंबर को ही हो चुके थे। ये अफसर अब पीपीएस (प्रदेश पुलिस सेवा) से आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) रैंक में आ चुके हैं और अब इन्हें जिलों में तैनाती का इंतजार है। हालांकि, बाकी अफसरों के प्रमोशन अभी बाकी हैं, जिसके कारण प्रमोटी अफसरों को नई तैनाती नहीं मिल पाई है।

इसके अलावा, डायरेक्ट आईपीएस अफसरों का प्रमोशन हर साल दिसंबर के अंत में होता है। इस साल करीब 67 अफसरों का प्रमोशन होना है। इनमें 2019 बैच के 10 अफसर सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) से पुलिस अधीक्षक (एसपी) बनेंगे, जबकि 2012 बैच के 15 आईपीएस अफसर पुलिस अधीक्षक (एसपी) से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के पद पर प्रमोट होंगे।

लक्ष्मी सिंह को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी-

इन तबादलों में विशेष रूप से चर्चा का विषय यूपी पुलिस की वरिष्ठ अधिकारी लक्ष्मी सिंह हैं। उन्हें इस समय महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है, जिससे उनका स्थान और कद पुलिस विभाग में और भी अहम हो सकता है। उनकी नियुक्ति को लेकर अटकलें तेज हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें किस अहम पद पर तैनात किया जाता है।

यूपी पुलिस में होने वाले इन तबादलों से विभाग में कई बदलाव आएंगे और नई तैनाती के बाद राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार की उम्मीद की जा रही है।