Rajasthan mausam news, सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान इलाके में भारी बरसात के चलते 100 से अधिक लोगों के गणेश धाम और जोगी महल के पास फंसने की खबर है. खबर के मुताबिक़ ये सभी लोग विश्व प्रसिद्द त्रिनेत्र गणेश धाम के दर्शन के लिए गए थे. लेकिन इसी दौरान इलाके में भारी बारिश होने की वजह से रास्ते जाम हो गए हैं और श्रद्धालु वापस नहीं लौट पाए.

रात में अंधेरे और भारी बरसात की वजह से उन्हें वहां से निकालने में परेशानी हो रही थी इसलिए प्रशासन ने 15 लोगों को रात में जोगी महल और बाकी को गणेश धाम में ठहराया है. उसके बाद आज सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है. जिला प्रशासन के मुताबिक अभी तक 15 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया है.

हालांकि जो लोग गणेश धाम मंदिर में फंसे हुए हैं, उन्हें अभी वहीं रोका गया है. प्रशासन का कहना है कि उन्हें हालात सामान्य होने के बाद ही निकाला जा सकेगा. तब तक के लिओए ऑपरेशन को रोका गया है.

राजस्थान के कुछ जिलों में मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर, दौसा जिलों के जिलाधिकारियों ने सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया,