मध्यप्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर चल रहा है। शुक्रवार सुबह गुना में बरसते पानी में ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सर्किट हाउस में आए आम नागरिकों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। ग्वालियर में रिमझिम बारिश हुई। भोपाल में भी कुछ इलाकों में पानी गिरा।

इंदौर, नर्मदापुरम और रतलाम में बादल छाए हुए हैं। अशोकनगर में देर रात तक हुई तेज बारिश से नाले उफान पर आ गए हैं। सावन और खजुरिया गांव की पुलिया के ऊपर पानी बह रहा है। ट्रैफिक रुका है। शहर की शंकर कॉलोनी में एक घर की टीन की छत गिर गई।

मौसम विभाग ने शुक्रवार को रीवा, नीमच, श्योपुरकलां, भिंड, शिवपुरी, रायसेन, सतना समेत 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी पानी गिरेगा।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे में कई जिलों में 5 से 8 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है। 48 घंटे के बाद सिस्टम कमजोर होगा, लेकिन हल्की बारिश जारी रहेगी। 7 जुलाई को सिस्टम फिर स्ट्रॉन्ग होगा। इससे 8 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है।

आगर-मालवा में पेड़ गिरा, बिजली के तार टूटे
आगर मालवा में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात बारिश के बीच अचलेश्वर महादेव मंदिर रोड पर इमली का पेड़ गिर गया। इसकी चपेट में आकर बिजली के तार टूट गए। सुबह पेड़ को काटकर सड़क से हटाया गया।