भोपाल, मध्य प्रदेश: कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने मंहगाई के मुद्दे पर शिवराज सरकार और केन्द्र सरकार को घेरा।
प्याज के दामों में इजाफा होने के बाद, जब प्याज की कीमत 80 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई, तो उन्होंने सरकारों पर सवाल उठाए।*

रागिनी नायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “प्याज 80 रुपए किलोग्राम हो गई है। कुछ ही दिन पहले तक टमाटर 250 रुपए प्रति किलोग्राम था।
इस प्रकार की मंहगाई जनता के दैनिक जीवन को कैसे प्रभावित करती है, यह सरकारें समझेंगी कैसे?”*

उन्होंने और भी सवाल उठाए, “शिवराज सिंह चौहान बताएं कि प्याज खून के आंसू क्यों रुला रही है। अनाज घोटाला क्यों हो रहा है। जिन लाडली बहनों की यह लोग बात करते हैं, वो लाडली बहनें कांग्रेस के समय में बटुवा लेकर बाजार जाती थीं और थैला भर सामान लाती थीं। अब थैला भर कर पैसा लेकर जातीं है तो बटुए भर भी सामान नहीं आ पा रहा है। से लाडली बहनें सबक सिखाने का काम करेंगी।”