वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 राजस्थान , वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 में आवेदन कैसे करे , वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 की list , वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 की आवेदन की डेट ,

राजस्थान में यह योजना पिछले कई सालो से चल रही है इसमें राजस्थान के बुजर्ग लोगो को सरकार फ्री में यात्रा करवाती है इसमें हवाई और रेल यात्रा करवाई जाती है इस योजना के तहत राजस्थान के सभी लोगो को यात्रा नही करवाती है कुछ लोगो को ही यात्रा करवाती है लेकिन इसमें फॉर्म राजस्थान के सभी बुजर्ग भर सकती है उसके बाद इसमें लोटरी निकली जाती है सभी जिले वार उसमे जिन लोगो का नाम आता है उसको सरकार फ्री में यात्रा करवाती अहि सरकार यात्रा में आने वाले सभी क्ल्ह्रचे देती है

साथ ही इस योजना के तहत ज्यादा बुजर्ग होने पर उसके साथ परिवार का कोई सदस्य उनके साथ जा सकता है लोटरी आने के कुछ दिन बाद फिर सरकार डेट निकलती है की किस डेट को सरकार यात्रा करवाएगी रेल और हवाई यात्रा दोनों के लिए अलग अलग फॉर्म भरे जाते है हवाई यात्रा में कम लोगो को यात्रा करवाई जाती है जैसे 20 हजार टोटल है तो उसमे 4 से 5 हजार लोगो को ही हवाई यात्रा यात्रा करवाती है

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023

राजस्थान सरकार राजस्थान के बुजर्ग लोगो को फ्री में तीर्थ करने के लिए वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की शुरुवात की है इस योजना में राजस्थान के मूल निवासी बुजर्ग व्यक्ति ही आवेदन कर सकते है इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को निशुल्क तीर्थ यात्रा कराई जाएगी इसमें बुजुर्गों को रेल और हवाई यात्रा के जरिये यात्रा कराई जाएगी , अगर आप भी राजस्थान के वरिष्ठ नागरिक हैं और अपने जीवन काल में तीर्थ स्थलों की यात्रा करना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल को आप पूरा अच्छे से पढ़ ले की इसमें कैसे आवेदन करना हैं कैसे लाभ मिलेगा

आपके परिवार में भी कोई बुजर्ग हो आप उसे इस योजना के तहत फ्री में यात्रा करवाना चाहते है तो इसे ध्यान से और पूरा पढ़े आप उनके फॉर्म कैसे भर सकते वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में

इस साल योजना में नये बदलाव 2023

सरकार ने इस साल इस योजना में कई सारे बदलाव कर दिए है इस बारे योजन में सीटो में भी बढोतरी की है और उम्र में भी बदलाव किया है अब ज्यादा उम्र के लोग भी इसमें आवेदन कर सकते है आप भी इसमें आवेदन करना चाहते है आपके परिवार में भी कोई ऐसा हो तो इने जरुर पढ़ ले

  • इस साल इस योजना में 40 हजार वरिष्ठ नागरिक को तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी इसे पहेले यह संख्या 20 हजार थी
  • इस साल राजस्थान के 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को भी निशुल्क तीर्थ यात्रा कराई जाएगी इसे पहेले यह 60 वर्ष था
  • इस बार 36000 हजार लोगो को रेल के द्वारा यात्रा करे जाएगी
  • जबकि 4000 लोगो को हवाई जहाज से यात्रा कराई जाएगी

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के नियम

इस योजना में कौन कौन फॉर्म भर सकता है इसके क्या नियम है सरकार ने इस योजना में फॉर्उम भरने के लिए कुछ नियम बनाये है सभी लोग इसमें फॉर्म नही भर सकते इसके लिए कुछ पॉइंट है जिसे पूरा करना पड़ता है तभी आप इसमें फॉर्म भर सकते हो आपके घर में कोई बुजर्ग हो तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढो नियम के बारे में जानते है

  • इस योजना में राजस्थान के मूल निवासी ही फॉर्म भर सकते है
  • यह योजना राजस्थान के वरिष्ठ नागरिक के लिए ही है
  • जिनकी उम्र 60 साल या उसे ज्यादा है वो ही इसमें फॉर्म भर सकते है
  • आवेदक मानसिक वे शाररिक रूप से सक्षम होना चाहिए
  • बुजर्ग जो आवेदन करता है उसे किसी प्रकार की बीमारी नही होनी चाहिए
  • आवेदक को कोरोना की दोनों डोज लगी होनी चाहिए
  • आवेदक किसी भी प्र्क्जार का आयकरदाता नही होने चाहिए
  • पहले से ही देवस्थान विभाग द्वारा राजस्थान के वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा का लाभ आवेदक ने प्राप्त न किया।
  • आवेदक यात्रा शुरू होने के 15 दिन पहेले का मेडिकल रिपोर्ट जमा करानी होगी
  • इस योजना में वरिष्ठ नागरिको को एक भी रुपया नही देना होता है सारा खर्चा सरकार वहेन करती है
  • एक बार इस योजना में यात्रा कर चूका नागरिक दुबारा यात्रा नही कर सकता वो फॉर्म भी नही भर सकता

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के नियम -PDF

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की जानकारी

योजना का नाम वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की जानकारी
शुरू की गई राजस्थान सरकार द्वारा
विभाग देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार
लाभार्थी राजस्थान के वरिष्ठ नागरिक
उदेश्य वरिष्ठ नागरिक नागरिको को फ्री में यात्रा
यात्रा के प्रकार रेल द्वारा , हवाई जहाज द्वारा
आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना

कौन कौन से स्थानों पर यात्रा कराई जाती है

  • तिरुपति, जगन्नाथपुरी,
  • द्वारकापुरी-सोमनाथ,
  • रामेश्वरम-मदुरई,
  • वैष्णो देवी-अमृतसर,
  • मथुरा-वृंदावन,
  • प्रयागराज-वाराणसी,
  • गंगासागर ( कोलकाता ),
  • उज्जैन-ओंकारेश्वर,
  • शिखर-पावापुरी,
  • कामाख्या ( गुवाहाटी ),
  • बिहार शरीफ,
  • हरिद्वार- ऋषिकेश एवं
  • वेलनकानी चर्च (तमिलनाडु)
  • हवाई जहाज द्वारा
  • पशुपतिनाथ-काठमांडू नेपाल\

इन सभी पर एक साथ नही कराई जाती है इनमे से कुछ जगहे आपको चुननी होती है

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए पात्रता

  • राजस्थान के मुल- निवाशी को इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
  • इस योजना का लाभ केवल उम्र 70 साल वाले नागरिक को दिया जायेगा।
  • आवेदक किसी प्रकार का आयकरदाता ना हो।
  • इस योजना के तहत आवेदक को यात्रा के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम होना चाहिए।
  • कोरोना की दोनों डोज़ लगी होनी चाहिए।
  • पहेले किसी साल इस योजना का लाभ मिल गया तो दोबारा नही लाभ मिलेगा

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए अवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • चिकित्सा प्रमाण पत्र
  • कोविड-19 कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के उद्देश्य

  • इस योजना में का मुख्य उद्देश्य यह है की राजस्थान के वरिष्ठ नागरिकों को फ्री में तीर्थ यात्रा करे जाये
  • सरकार हर साल हजारो लोगो को फ्री में यात्रा करवाती है
  • इस योजना में हर साल फॉर्म भरे जाते है और लोगो को यात्रा कराई जाती है
  • फॉर्म भरने वाले अपनी पसंद की 3 जगहे चुन सकते है जहा उने यात्रा करनी है
  • इस साल इस योजना में 40 हजार वरिष्ठ नागरिक को तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी इसे पहेले यह संख्या 20 हजार थी
  • इस साल राजस्थान के 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को भी निशुल्क तीर्थ यात्रा कराई जाएगी इसे पहेले यह 60 वर्ष था
  • इस बार 36000 हजार लोगो को रेल के द्वारा यात्रा करे जाएगी
  • जबकि 4000 लोगो को हवाई जहाज से यात्रा कराई जाएगी
  • इस योजना में यात्रा को आसन बनाने के लिए बुजर्ग अपने साथ अपने परिवार के किसी सदस्य को साथ ले जा सकते है

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 आवेदन की प्रक्रिया

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में आवेदन करने की क्या प्रक्रिया होती है कब फॉर्म भरे जाते है कब यात्रा करे जाती है

  • सबसे पहेले सरकार इस योजना के नियम निकलती है उस साल क्या क्या सरकार बदलाव करने जा रही है
  • उसके बाद सरकार आवेदन के लिए डेट जारी करती है इस डेट को फॉर्म भरे जायेंगे और लास्ट डेट भी
  • इस योजना के फॉर्म जून जुलाई महीने में भरे जाते है इसमें बदलाव भी हो सकता है लेकिन ज्यादा उमीद इन महीनों में होती है
  • फॉर्म आपको ऑनलाइन ही भरना होता है आप उनकी वेबसाइट पर जा कर भी बजार सकते है और आप E – मित्र के जरिये भी भरवा सकते है
  • फॉर्म भरने के बाद सरकार लोटरी की तारीख जारी करती है
  • जिला कलेक्टर अपने जिले की list निकलते है यांनी की लोटरी निकलते है अपने जिले की सीटो के अनुसार लोटरी निकलती है
  • लोटरी की list उनकी वेबसाइट पर अपलोड की जाती है
  • उसके बाद सरकार जिलेवार यात्रा की डेट जारी करती है कौनसे जिले के लोग एक साथ यात्रा करेंगे जिअसे पास पास के जिले एक साथ जैसे – भीलवाडा – अजमेर – चित्तौड़गढ़
  • रेल यात्रा और हवाई यात्रा के लिए फॉर्म भी अलग से भरे जाते हैं और लोटरी भी अलग से निकाली जाती है
  • उसके बाद तह डेट के अनुसार यात्रा कराई जाती है

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 की लिंक

जानकारी लिंक
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना फॉर्म डिटेलक्लीक
Official Websiteclick
2023 date Click
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना Click

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 नाम कैसे देखे

इस योजना में आप अपना नाम चेक करना चाहते है तो कैसे नाम आप चेक कर सकता है step by step जानते है

  • सबसे पहेले आपको सरकारी वेबसाइट पर जाना है – https://edevasthan.rajasthan.gov.in/Lottery/RPTSummary_Status.aspx
  • अब आपको सबसे उपर आपको जन आधार कार्ड नंबर दाने का बॉक्स दिखेगा अगर आपने आवेदन किया है तो आप इसे चेक कर सकते है

2022 – 2023 की आवेदन डेट

दोस्तों यह तीर्थ यात्रा हर साल करे जाती है और हर साल इसके आवेदन लिए जाते है आवेदन की डेट सरकार की तरफ से निकली जाती है उन डेट पर आपको आवेदन करना होता है

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 के तहत आवेदन करने की तिथि 16 जून 2022 से 10 जुलाई 2023 तक किए जा सकेंगे

इसे पढ़े – https://edevasthan.rajasthan.gov.in/Lottery/2023RulesAmentment.pdf

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023: में आवेदन कैसे करे , फार्म डेट , लिस्ट में नाम देखें