बैक पेपर ( Back paper ) , Back paper kya hota hai , Back paper kab aata hai , बैक पेपर क्या होती है ? BA me back kab lagti hai , BSC me back kab lagti hai , B.com me back kab lagti hai , back paper ko kaise clear kare , Back paper kya hota puri jaankari hindi me , Back paepr kitni baar aa skta hai , back paper ( बैक पेपर ) , Back paper ke kite number judte hai How to clear back paper, what is back paper , how to clear BA Back paper ,how to clear b.com back paper, how to clearbsc back paper BA me pass kaise hove BA KYA HAI
बैक पेपर क्या होता है , बैक कब लगती है इस बारे में इस आर्टिकल में जानेंगे —
बैक पेपर कब लगती और कितने पेपर में बैक,लगती बैक पेपर के बारे में आपको पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिल जाएगी, BA में बैक कब लगती ,BSC में बैक कब लगती , B.com में बैक कब लगती सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है बैक पेपर को आप कैसे पास कर सकते इसके बारे में भी आर्टिकल के आखिर में जानेंगे
12th पास करने के बाद स्टूडेंट जैसे ही कॉलेज में जाते उनको नही पता होता की बैक क्या होती है क्युकी 12TH तक बैक पेपर का सिस्टम नही होता है इसलिए स्टूडेंट को बैक पेपर के बारे में जानकारी नही होती है आपको भी नही पता बैक पेपर के बारे में इसलिए आप भी इस आर्टिकल पर आये हो तो में आपको इस आर्टिकल में बैक पेपर के बारे में बताने वाला हु कॉलेज में बैक कब और किस सब्जेक्ट्स में आती और उसका एग्जाम कब होता है और किस सब्जेक्ट्स में कितनी बारे बैक पेपर आ सकती है BA , B.COM और B.SC के बारे में बताने वाला हु कई बार स्टूडेंट के फ़ाइनल इयर में बैक आ जाती है तो भी स्टूडेंट कन्फ्यूज रहेता की उसका एग्जाम कब होगा आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकरी मिलने वाली है बैक पेपर के बारे में अगर आप इस आर्टिकल को पुरो Read करोगे तो आप अपने दोस्तों और अपने भाई बहन को भी बैक पेपर के बारे में अच्छे से बता सकते हो —

Back paper 2021
बैक पेपर कब लगता है
12th तक बैक पेपर का कोई भी सिस्टम नही होत्ता है कॉलेज से बैक पेपर का सिस्टम शुरू होता है जैसे ही आप 12th पास करके कॉलेज में एडमिशन लेते हो चाहे BA, B.COM , B.SC, BBA , BA.LLB, BCA —–बाकि और सभी यानी की कॉलेज से बैक पेपर लगाना शुरू हो जाता है बैक पेपर आपके किसी एक सब्जेक्ट्स या दो सब्जेक्ट्स या पेपर्स में लगता है बैक इसका एक सिस्टम होता है जैसे आपके इस सब्जेक्ट्स में इतने नंबर होने चाइये एक पेपर या एक सब्जेक्ट में बैक आये यह दुसरे सब्जेक्ट्स या पेपर पर भी निर्भर करता है और हां सब्जेक्ट्स और पेपर में भी अंतर होता है जैसे भूगोल एक सब्जेक्ट है और भूगोल के अगर दो एग्जाम होते है 1st और 2nd तो भूगोल के दो पेपर है और कॉलेज में
ऐसे ही होता है अधिकतर एक सब्जेक्ट्स के पेपर होते है अलग अलग कॉलेज या यूनिवर्सिटी में अलग भी हो सकता है किसी यूनिवर्सिटी में एक पेपर 50 नंबर का होता तो किसी यूनिवर्सिटी में एक पेपर 100 का होता है और इन नंबर पर निर्भर रहेता करता की आपके किस सब्जेक्ट्स में बैक आएगी बैक आपके दो या तीन पेपर में ही आ सकती इसे ज्यादा पेपर में नही आती अगर आपके ज्यादा पेपर में कम नंबर आते तो उसके बाद आप फ़ैल माने जाओगे आपके सब्जेक्ट्स या पेपर में कब बैक आएगी कब आप फ़ैल होते हो पूरी जानकारी लेते है इस आर्टिकल में
बैक पेपर क्या होता है ( Back paper kya hota hai )
बैक पेपर क्या होता है अगर जाने की बैक पेपर क्या होता है तो बैक पेपर एक ऐसा सिस्टम कहे सकते है हम जैसे फ़ैल , पास 12th तक केवल फ़ैल पास ही होता था पर कॉलेज से बैक का सिस्टम जुड़ जाता है आपके किसी सब्जेक्ट्स या पेपर में जब बैक आती तो आप फ़ैल नही होते हो आप पास माने जाते हो लेकिन जिस सब्जेक्ट्स या पेपर में बैक आई उसका एग्जाम आपको अगले साल देना होगा यानी की पिछले साल का पेपर आपको अगले साल देना होगा पिछली क्लास का पेपर भी आपके उस क्लास में होगा यानी की आप अगली क्लास में आ तो जाओगे पर बैक पेपर भी साथ में आएगा उसके साथ आपको बैक का भी पेपर देना होगा जैसे 12th क्या होता की आपके किसी पेपर या सब्जेक्ट में कम नंबर आ जाता तो या तो आपके ग्रेस लग जाता उसके बाद भी कम नंबर रहे जाता तो आप फ़ैल माने जाते हो लेकिन कॉलेज में आपको बैक का सिस्टम मिल जाता है जिसे आपका एक साल बच जाता इसका मतलब यह नही की आप कॉलेज में फ़ैल नही होंगे जैसे इस उदाहण में समझते है की आपके बैक कैसे आएगी और आप फ़ैल कब होंगे
मान लेते की आप एक आर्ट्स के स्टूडेंट हो (आप किसी b.com ,b.sc या अन्यके भी स्टूडेंट हो तो भी आपके लिए भी इसे ही काउंट होगा नंबर)
आपके पास तीन सब्जेक्ट्स होते है 1. भूगोल , 2. हिस्ट्री , 3. पोलिटिकल साइंस (आपके अलग भी हो सकते मेने माना है ) इसके अलावा हिंदी और इंग्लिस भी होता है जैसे आपके भूगोल और हिस्ट्री में अच्छे नंबर आ गये और आपके पोलिटिकल सांइस में बहुत कम नंबर है तो आप फ़ैल नही होंगे बल्कि आपके बैक आएगी पोलिटिकल साइंस के दोनों पेपर में यानी की आप उस साल पास हो जाओगे पर आपको अगले साल उस साल के एग्जाम के टाइम पिछले साल के पोलिटिकल सांइस के भी पेपर देने होंगे दोनों और आपको पिछले साल की बैक को क्लियर करना होगा और अगर उस साल भी किसी दुसरे सब्जेक्ट्स में बैक आ गई जैसेमन लेते की उस साल भूगोल के पेपर्स में कम नंबर आ गये तो आपको अगले साल यानी की नेक्स्ट इयर भूगोल का पेपर देना होगा और अगर पिछले साला का बैक पेपर आपसे क्लियर नही हुवा तो आपको फ़ाइनल इयर में उसका एग्जाम देना होगा यानी की जब तक आप बैक पेपर को क्लियर नही कर लेते बैक पेपर आपके साथ साथ रहेगा और अंतिम इयर में आपको बैक पेपर को क्लियर करना ही होगा नही तो आपको डिग्री नही मिलेगी
VIDEO
बैक कितने सब्जेक्ट्स में लग सकती ( Back kitne subjects me lag sakati )
आपके बैक पेपर कितने सब्जेक्ट्स में लग सकती है यह जाने तो बैक आपके एक ही सब्जेक्ट्स में लग सकती है लेकिन दो पेपर में आपके बैक आ सकती है जैसे भूगोल और हिस्ट्री दोनों में बैक नही आ सकती लेकिन भूगोल के दोनों पेपर में आ सकती है यानी की साफ है आप एक सब्जेक्ट्स में कमजोर है तो आपको कॉलेज बैक दे देगा एक मोका दे देगा की अगले साल इसकी अच्छे से तैयारी करे आपका एक साल बच जाता है आपके यदि भूगोल में भी कम नंबर है यानि की पासिंग मार्क्स नही है और हिस्ट्री में भी तो आपके बैक नही लगेगी बल्कि आप फ़ैल हो जाओगे अगर आप दो सब्जेक्ट्स में कमजोर है तो आप एक सब्जेक्ट पर ज्यादा फोकस करे जिसे आपके दुसरे पप्र में बैक आ जाये ऐसा नही की आप दोनों में कम नंबर लाये और आप फ़ैल हो जाओ इसे क्लियर है की एक सब्जेक्ट में बैक आ सकती इसे ज्यादा सब्जेक्ट में नही लेकिन आपके एक से ज्यादा पेपर में बैक आ सकती है जैसे इस रिजल्ट में देखते है
इस रिजल्ट में देखे तो इस स्टूडेंट के हिस्ट्री में पुरे नंबर है क्युकी एक पेपर में पास होने के लिए 36 नंबर चाइये और इसके दोनों पेपर में 36 नंबर से उपर है यानी की हिस्ट्री में क्लियर है पर निचे संस्कर्त में देखे तो दोनों पेपर में 36 से कम नंबर हो रहे है और आप देखे रहे होंगे की भूगोल में इसके दोनों पेपर में 36 नंबर नही हो रहे लेकिन आपको बता दू की इसमें प्रक्टिकल भी होता इसलिए इसमें पेपर 75 ही हुवा इसलिए इसके इसमें 27 ही लाने थे इसलिए यह इसमें भी क्लियर है आपको बता दू की अगर आपके 100 का पेपर होता है तो आपको 36 नंबर लाने होते है आगे आपके 75 का पेपर होता है तो आपको 27 नंबर लाने होते है वही अगर 50 का पेपर होता है तो आपको 18 नंबर लाने होंगे अब आपके यूनिवर्सिटी में कितने नंबर पेपर होता है यह आपकी यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है
सब्जेक्ट्स में फ़ैल कब होते है
दोस्तों कॉलेज में बैक पेपर का का सिस्टम होता है पर यह नही की आप फ़ैल नही होंगे जब आपके सब्जेक्ट्स या पेपर में बैक नही लग पाती यानी की एक से ज्यादा सुन्जेक्ट्स में कम नंबर आ जाते तो आप फ़ैल माने जाते हो और अलग अलग सब्जेक्ट्स के पेपर में भी कम नंबर आ जाते तो भी आप फ़ैल हो सकते हो इस रिजल्ट में आपको समझाता हु अच्छे से
इस रिजल्ट में देखे तो सभी सब्जेक्ट्स में इसको पास होने के लिए 36 नंबर लाने थे क्युकी किसी भी सब्जेक्ट में इसके प्रक्टिकल नही था इसलिए इसके सभी पेपर 100 नंबर के हुवे इसमें देखे तो चार पेपर में 36 नंबर नही हो रहे और मेने कहा की आपके केवल दो ही पेपर में बैक लग सकती है पर इसके तो तीनो सुन्जेक्ट्स के अलग अलग पेपर में कम नंबर है तो इसके बैक नही आएगी बल्कि यह फ़ैल होगा
पास रिजल्ट
B.sc में कब बैक लगती
अगर Bsc की जाने की b.sc में बैक कब लगती तो आपको बता दू की bsc में भी ऐसे ही बैक लगती जैसे आपको मी उपर बताया बस आपको यह ध्यान रखना की आपके पेपर कितने नंबर का हो रहा है 100 का होता तो आपको 36 नंबर लाने होंगे यानी की जितने भी नंबर का होगा उसका 36% लाने होंगे आपके कितने नंबर का होता है आप उसका 36% निकल सकते है है
B.com का रिजल्ट
बैक पेपर को पास कैसे करे ( Back paper ko kaise pass kare )
आपको यह तो पता चल गया होगा की बैक क्या होता है कितने सब्जेक्ट्स या पेपर पर लग सकता है यानी की बैक पेपर के बारे में आपको पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिल गई होगी अब तक जैसा की हमने ऊपर खा की आखिर में यह भी जानेगे की बैक पेपर को कैसे पास किया जाय तो दोस्तों आइये जानते है बैक पेपर को क्लियर कैसे करे –
दोस्तों आपके 1st ,2nd इयर या 3rd इयर में बैक आती है आप उसे क्लियर करना चाहते हो पर आपको नही पता की क्या क्या पढ़े जिसे आसानी से बैक पेपर को क्लियर किया जा सके तो आपको पिछले 5 साल के पेपर लेके आना है और उसमे जो जो भी प्रश्न आये उसको अच्छे से पढ़ लेना है आपका बैक पेपर आसानी से क्लियर हो जायेगा अब आप सोच रहे होगे की 5 साल के पेपर कहा से लायेंगे एक तो आप ऑनलाइन से डाउनलोड कर सकते है और एक आप ऑफलाइन किसी भी दुकान पर आपको एक बुक मिल जाएगी पिछले कुछ सालो के पेपर की वो भी उतर के साथ तो आप उसे खरीद सकते है