PM Kisan Yojana , कब आएगी किसानों की 12वी किस्त ,

PM Kisan Yojana
PM Kisan Yojana: देश में किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए भारत सरकार कई योजनाओं को चला रही है।
इसी कड़ी में भारत सरकार किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को चला रही है। इस योजना के अंतर्गत हर
साल किसानों के खाते में तीन किस्त के रूप में दो-दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। भारत सरकार अब तक किसानों के खाते में कुल 11 किस्त को ट्रांसफर कर चुकी है।
वहीं जल्द ही किसानों के खाते में 12वीं किस्त के पैसे भी भेजे जा सकते हैं। ऐसे में देश भर में कई किसान 11वीं किस्त के पैसे आने के बाद 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।
अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं,
तो इसी कड़ी में आइए जानते हैं सरकार कब तक किसानों के खाते में 12वीं किस्त के पैसों को ट्रांसफर कर सकती है।
11वी किस्त भी नहीं मिली
अभी भी कई सारे किसान ऐसे भी है जीने 11वी क़िस्त के भी पैसे नही मिले और कई सारे किसानो को मिल गए इसका क्या कारन है तो में आपको बता दू की जिन किसानो की पहले जब 11वी क़िस्त के समय e- kyc बाकी यही इसलिए सरकार ने उन किसानो को 11वी क़िस्त के पैसे नही भेजे और कई सारे किसानो के कुछ और प्रोब्लम थी जैसे आधार कार्ड वगेरा में कुछ गलतिया थी इसलिए लेकिन में आपको बता दू की जैसे ही वो किसान e – kyc करा लेंगे उन 11वी क़िस्त के पैसे भी मिल जायेगे अगर 11वी क़िस्त के बाद किसानो ने e-kyc करे तो उने 12वी क़िस्त के साथ साथ 11वी क़िस्त के भी पैसे मिलेंगे
E – KYC जरूरी
दोस्तों किसानों को किसान योजना मे पैसे लेने के लिए अब e – kyc करानी ही होगी तभी उने आगे के पैसे मिल पायेंगे पहले सरकार ने खा था की किसान 31 अगस्त से पहले पहले e – kyc करा ले लेकिन में आपको बता दू की अभी भी किसान अपनी kyc करा स्ल्कते है किसी भी e – मित्र या खुद भी कर सकता है
2 नही 4 हजार मिलेंगे इस बार
कई सारे किसानो को इस बार 2 नही बल्कि 4 हजार मिलेंगे इसका क्या कारन है तो में आपको बता की कई सारे किसान पहले अपनी e – kyc नही करा पाए थे जिसकी वजे से उने 11 वी क़िस्त के पैसे न्ह्गी मिले थे लेकिन अब अगर उन किसानो ने e – kyc करा ली तो 11वी क़िस्त के साथ साथ उने 12वी क़िस्त के भी पैसे मिलेंगे यानी की एक साथ उनके खाते में 4 हजार रूपये आ सकते है
कब आएगी 12वी क़िस्त
कई किसान लम्बे समय से 12वी क़िस्त का इन्तजार कर रहे है की कब आएगी कब आएगी किस डेट को आएगी तो इसके बारे में भी जानकारी सामने आ रही है वेसे तो नॉर्मली इस क़िस्त का समय 1 अगस्त से 30 नवम्बर तक है इस बिच आणि ही आणि है लेकी न कई बार काफी पहले आ जाती है जैसे पिछली बार की जाने तो 9 और 10 अगस्त को जारी हो गई थी लेकिन इस बार सितम्बर भी निकलने में आ रहा लेकिन अभी तक जारी नही हुई है क्यों हो रही देरी तो कई सारे किसानो ने अभी तक भी e – kyc नही करे जिसकी वजे से 12वी क़िस्त में समय लग रहा है सरकार यह चाहती की अधिक से अधिक किसान को 12वी क़िस्त मिले जिसकी वजे से 12वी क़िस्त में समय लग रहा है
लेकिन में आपको बता दू की अब यह क़िस्त सितम्बर के आखरी और अक्टुम्बर के पहले हफ्ते के बिच आ सकती है इस समय के बिच कभी भी 12वी क़िस्त के पैसे भेज सकती है अगर आपने ने भी अभी तक e – kyc नही करे तो करा लीजये नही तो ना तो 11वी क़िस्त के पैसे मिलेंगे और ना ही 12वी क़िस्त के आपको e – kyc करनी ही होगी
पीएम किसान की लिस्ट ऐसे देखें
अगर आप किसान योजना की 12वी क़िस्त का लाभ लेने के लिए लिस्ट में नाम देखना चाहते हैं तो सबसे पहले आप को इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
उसके बाद इसका होम पेज ओपन होगा जिसमें आप Farmers Corner में दिए गए विकल्पों में से Beneficiary List के विकल्प को सिलेक्ट करना है।
अब आपके सामने अगला पेज ओपन होगा जिसमे आपको राज्य , जिला, ब्लॉक और अपने गांव को सिलेक्ट करना है।
उसके बाद सभी जानकारी चुनने के बाद Get Report के बटन को सिलेक्ट करना है।
अब आपके सामने आपके गांव की पूरी लिस्ट खुल जाएगी।
उसमे आप अपना नाम चेक कर सकते हैं जिससे आप किसान योजना की सभी किस्तों का लाभ ले सकते हैं।
अगर आपका नाम इस लिस्ट में होगा तो आप 12वीं क़िस्त का लाभ ले सकते हैं।
PM Kisan Yojana: देश में किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए भारत सरकार कई योजनाओं को चला रही है।
इसी कड़ी में भारत सरकार किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को चला रही है। इस योजना के अंतर्गत हर
साल किसानों के खाते में तीन किस्त के रूप में दो-दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। भारत सरकार अब तक किसानों के खाते में कुल 11 किस्त को ट्रांसफर कर चुकी है।
वहीं जल्द ही किसानों के खाते में 12वीं किस्त के पैसे भी भेजे जा सकते हैं। ऐसे में देश भर में कई किसान 11वीं किस्त के पैसे आने के बाद 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।
अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं,
तो इसी कड़ी में आइए जानते हैं सरकार कब तक किसानों के खाते में 12वीं किस्त के पैसों को ट्रांसफर कर सकती है।